गुस्साए ग्रामीणों ने घूम रहे आवारा पशुओं को स्थानीय बाड़े में किया बंद : हरदोई
गुस्साए ग्रामीणों ने घूम रहे आवारा पशुओं को स्थानीय बाड़े में किया बंद : हरदोई
ब्रेकिंग न्यूज
हरदोई/हरियावा फसलों को नष्ट कर रहे आवारा पशुओं के खिलाफ किसानों ने छेड़ दी जंग जरेली गांव में किसानों ने घूम रहे आवारा पशुओं को स्थानीय बाड़े में किया बंद और बाहर से जड़ दिया ताला।
किसानों का आरोप है की आवारा पशु सांड गाय आदि जानवर किसानों की खून पसीने की कमाई व दिन रात मेहनत कर तैयार की हुई फसल को बर्बाद कर रहे हैं और आवारा पशु खेतों में घुस जाते हैं और फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं।
जिससे किसानों को काफी नुकसान सहन करना पड़ता है जिससे किसान बेहद परेशान है और प्रशासन की अनदेखी के कारण अब किसानों ने घूम रहे अन्ना मवेशियों को एकत्रित कर स्थानीय बाड़े में बंद करना सुनिश्चित कर दिया है और गुरुवार को हरदोई जनपद के विकास खण्ड हरियावा के जरेली गांव मैं गुस्साए किसानों ने सैकड़ों अन्ना मवेशियों को एकत्रित कर स्थानीय बाड़े में बंद कर रखा है और गांव के किसानों का आरोप है की इन अन्ना मवेशियों ने आलू और गेहूं की फसल को रौंदकर काफी नुकसान पहुंचाया है।
जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है और समाचार लिखे जाने तक कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जबकि सैकड़ों अन्ना मवेशी जानवर अभी भी बाड़े में भूखे प्यासे बंद हैं और अब देखना यह है कि शासन व प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है या इन अन्ना मवेशियों के लिए कोई उचित व्यवस्था की जाएगी या फिर किसानों की फसल बर्बाद करने के लिए अन्ना मवेशियों को फिर से छोड़ दिया जाएगा।
रिपोर्ट :- अवनीश कुमार, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं