Breaking News

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में स्वचालित मौसम केंद्र की हुई स्थापना : कानपुर नगर

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में स्वचालित मौसम केंद्र की हुई स्थापना : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे स्वचालित मौसम केंद्र (automatic weather station ) की स्थापना की गयी है। संस्थान के निदेशक श्री नरेंद्र मोहन ने बताया की संस्थान के फार्म पर विभिन्न गन्ने की प्रजातियों की उत्पादकता, मीठी चरी से सम्बन्धित प्रयोगों के अतिरिक्त शीरे पर आधारित डिस्टिलरीज की पोटाश युक्त राख के गन्ने की गुणवत्ता एवं प्रति हेक्टेयर उपज पर प्रभाव सम्बन्धी फील्ड ट्रायल किये जा रहे हैं। चूंकि वातावरणीय परिस्थितयों (मौसम) का भी पैदावार एवं फसल की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता, अतः ये आवश्यक था संस्थान इस सुविधा को स्थापित करे ताकि विभिन्न वातावरणीय परिस्थितियों के आंकड़ों के आधार पर विभिन्न फील्ड ट्रायल के निष्कर्ष प्राप्त किये जा सकें। 

सोलर पावर सिस्टम के द्वारा संचालित स्वचालित मौसम केंद्र (automatic weather station) द्वारा वातावरणीय तापक्रम, आद्रता, हवा की गति व् दिशा के अतिरिक्त वर्षा से सम्बंधित आंकड़े मॉनिटर किये जायेंगे। इन आंकड़ों को जरूरत के अनुसार प्रति घंटे, प्रति दिन या प्रति महीने के आधार पर देखा व् रिकॉर्ड किया जा सकता है। आम लोगों को भी मौसम की जानकारी देने के लिए, संस्थान द्वारा इसका डिजिटल डिस्प्ले, जी टी रोड स्थित अपनी बाउंड्री पर लगाया गया है।

महेंद्र कुमार यादव, कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी (शर्करा प्रौद्योगिकी)


रिपोर्ट :- निशांत पाठक, वरिष्ठ पत्रकार


कोई टिप्पणी नहीं