समाज सेविका स्वाति बाथम ने सारा क्षेत्र किया गुलाबी, बांटे रंग गुलाल पैकेट
समाज सेविका स्वाति बाथम ने सारा क्षेत्र किया गुलाबी, बांटे रंग गुलाल पैकेट
ब्रेकिंग न्यूज़
होली पर्व के शुभ अवसर पर समाज सेविका स्वाति बाथम ने सभी क्षेत्रवासियों को प्रत्येक के घर-घर जाकर रंग गुलाल भेंट कर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद लिया।
समाज सेविका स्वाति बाथम ने बताया कि यह रंग गुलाल सभी क्षेत्रवासियों तक पहुंचाने में उन्हें लगभग 4 दिन लगे हजार रंग गुलाल पैकेट का वितरण किया गया।
जिससे क्षेत्र के बच्चे और वरिष्ठ जन सभी अत्यंत खुश नजर आए साथ ही अपने क्षेत्रवासियों को प्रसन्न रखने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी व सेवा करती रहेंगी क्योंकि सेवा ही हमारा उद्देश्य है।
रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक
कोई टिप्पणी नहीं