Breaking News

रमजान के आखिरी जुमे की अलविदा नमाज पर सड़क पर नमाज अदा करने से रोकने को प्रशासन उतरा सड़क पर : प्रयागराज

रमजान के आखिरी जुमे की अलविदा नमाज पर सड़क पर नमाज अदा करने से रोकने को प्रशासन उतरा सड़क पर : प्रयागराज

ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयागराज में रमजान के आखरी जुमे की अलविदा की नमाज चौक जामा मस्जिद में अदा की गई‌। लेकिन इस बार प्रशासन ने सड़क पर नमाज अदा करने से मना कर दिया। जामा मस्जिद कमेटी ने मुसलमानों से अपील की थी कि जुमे की नमाज अपने मोहल्ले के मस्जिदों में अदा करें।

मुसलमानों ने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा की। कई मस्जिदों में दोबारा जुमे की नमाज पढ़ाई गई। पुलिस प्रशासन ने चौक में चारों तरफ बैरिकेडिंग कर रखा था। जगह-जगह पुलिस तैनात थी। हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था। ना नमाजियों की भीड़,ना फकीरों की भीड़,ना ही सजदा की आवाज आ रही थी ऐसा लग रहा था कि चौक कहीं खो गया है।


रिपोर्ट :- पुनीत कुमार, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं