Breaking News

कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य को लेकर संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य को लेकर संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक 264 2022 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय स्वरूप नगर कानपुर में समाजशास्त्र विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ ज्योति सिंह प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर पूनम विज द्वारा द्वीप प्रज्जविलत से किया गया। उन्होंने अतिथि का स्वागत किया और कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम महिला उन्नयन के लिए अत्यंत आवश्यक है। विषय प्रवर्तन करते हुए एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर मृदुला शुक्ला ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य सुधारने के लिए उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार तो आवश्यक है ही इसके साथ-साथ उनकी जीवन परिस्थितियों में भी परिवर्तन लाना आवश्यक है।

किसी महिला के स्वास्थ्य की समस्या केवल उसकी समस्या नहीं होती वरन् उसका स्वास्थ्य एक सामाजिक एवं सामुदायिक मुद्दा भी है। मुख्य अतिथि डॉ ज्योति सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को अपने जीवन में पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का अधिकार है। एक महिला के स्वास्थ्य पर ना केवल उसकी शारीरिक संरचना का प्रभाव पड़ता है बल्कि उसकी सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक पर्यावरण परिस्थितियों का भी प्रभाव पड़ता है।

इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का निःशुल्क निराकरण भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर मृदुला शुक्ला द्वारा एवं संचालन तथा आभार ज्ञापन डॉ पूर्णिमा शुक्ला द्वारा किया गया। छात्राओं ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।



रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक 

कोई टिप्पणी नहीं