Breaking News

हैंडबॉल में गौरव मेमोरियल और कबड्डी में एस्कॉट्स वर्ल्ड स्कूल बना विजेता : कानपुर नगर

हैंडबॉल में गौरव मेमोरियल और कबड्डी में एस्कॉट्स वर्ल्ड स्कूल बना विजेता : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर।कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक में हैंडबॉल प्रतियोगिता गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल में प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरती कटियार मैनेजिंग डायरेक्टर, ओलंपिक संघ के सचिव डॉ.रजत आदित्य दीक्षित,प्रधानाचार्या डॉ.अनुपमा श्रीवास्तव,हैंडबॉल संघ सचिव साधना मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के 180 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।बालक वर्ग फाइनल मैच में श्री राम स्कूल को 5-4 से पछाड़कर गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल जीता और बालिका वर्ग फाइनल में पूर्णा देवी स्कूल ने नर्चर स्कूल पर 8-3 से जीत दर्ज की।वही दूसरी ओर एस्कॉट्स वर्ल्ड स्कूल में अन्तविद्यालयी कबड्डी के मुकाबले खेले गए जिसमें बालिका वर्ग फाइनल मुकाबले में एस्कॉट्स वर्ल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने गौरव मेमोरियल को धूल चटाते हुए 22-13 मात देकर विजेता बना और बालक वर्ग में भी एस्कॉट्स वर्ल्ड स्कूल बाजी मारी।बेस्ट रेडर का अवार्ड अर्पित सदाना को दिया गया।

बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड हर्षवर्धन को दिया गया।विजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ के सचिव डॉ.रजत आदित्य दीक्षित और मुख्य अतिथि वीर सिंह गहलोत,एस्कॉट्स वर्ल्ड स्कूल की निर्देशिका वीना मिश्रा,डॉ.अनुपमा श्रीवास्तव,साधना मिश्रा ने ट्राफी मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुधीर तिवारी,देवेन्द्र द्विवेदी,सुजय गुप्ता,वीर सिंह गहलोत,टूर्नामेंट सेक्रेटरी सौरभ गौड़,अनिकेत तिवारी,सुचिता,हरदीप सिंह,रोहित,मनोज चौहान,सुशील,इरशाद अहमद,विपिन सोनकर,किशन अवस्थी,अभिषेक कश्यप,सोनम वैभव गौर,विनय कुमार,अभिषेक,निखिल,जीशान,विनीता यादव,कृष्णा राय आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं