Breaking News

कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण : कानपुर नगर

कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक 11 4 2022 को प्रातः 11:00 से कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की एम ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर आर० सी० कटियार पूर्व प्रति कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव डॉ० डी० सी० गुप्त ने की। 

कार्यक्रम में दिवस की 47 छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या पूनम विज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए किया उन्होंने कहा कि आज के बदलते युग में तकनीकी सशक्तिकरण सबसे बड़ी आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश शासन ने टेबलेट बा स्मार्टफोन के माध्यम से छात्राओं के शिक्षा व समाज दोनों में ही अग्रणी बने रहने की दिशा में महत्वपूर्ण सहायता उपलब्ध कराई है। छात्राएं की सुविधा का समुचित प्रयोग करें।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरसी कटियार ने कहा की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई इस लाभकारी योजना से छात्राओं और समाज दोनों का ही हित जुड़ा हुआ है तकनीकी का सही इस्तेमाल छात्राओं के लिए सफलता के नए आयाम खोल सकता है।

कार्यक्रम का संयोजन उक्त योजना की महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ अचल तिवारी ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।


रिपोर्ट :- विनम्र सिंह, राज्य संपादक

कोई टिप्पणी नहीं