कांशीराम कालोनी में बिजली काटने पर विधायक ने किया हस्तक्षेप : झींझक
कांशीराम कालोनी में बिजली काटने पर विधायक ने किया हस्तक्षेप : झींझक
ब्रेकिंग न्यूज़
संवाद सहयोगी, झींझक : जनता ही सर्वोपरि है और अधिकारी शालीन व्यवहार रख समस्याओं को निस्तारण समय से करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। यह बात विधायक पूनम संखवार ने बिजली कर्मियों के फोन पर सही से बात न करने की शिकायत पर कहा। सभासदों ने झींझक-रूरा रोड मरम्मत की मांग उनसे की और पत्र सौंपा।
झींझक नहर कोठी पर विधायक पूनम संखवार ने कहा कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जनता की शिकायत को लटकाएं नहीं। अगर कोई सुनवाई नहीं करता तो बेहिचक उनसे कहें। कांशीराम कालोनी की बिजली काटने की शिकायत पर विधायक ने बिजली कर्मियों को ईद को देखते हुए एक सप्ताह की छूट देने व कैंप लगाकर कनेक्शन करने को कहा। सभासद कन्हैया पोरवाल और प्रदीप शर्मा ने झींझक-रूरा रोड की जर्जर समस्या को लेकर रसूलाबाद की विधायक पूनम संखवार को ज्ञापन दिया। सभासदों ने बताया कि झींझक कस्बा जो कि व्यापारिक, राजनीतिक व शैक्षणिक दिशा में योगदान रखता है। कस्बा की आबादी लगभग 50 हजार के करीब है। झींझक-रूरा रोड के किनारे स्थित जो कि संकरा लिंक मार्ग है, यातायात दबाव अधिक होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं या फिर वाहन नहर में गिरते हैं। विधायक ने सभासदों की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी संखवार, ईओ पवन किशोर, लिपिक उमाकांत दीक्षित, ब्रजेश राजपूत, आशीष बाथम मौजूद रहे। वहीं सुनवाई के दौरान एसडीएम डेरापुर साक्षी शर्मा, एसडीओ मनीष वर्मा जेई आरबी बाथम, व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दुबे, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष बू अनमोल गुप्ता, संतोष प्रताप सिंह, सतपाल पाल, संगीता कोविंद, शालू मिश्रा, अनिल भदौरिया, नरेंद्र चौहान मौजूद रहे।
रिपोर्टर :- हरिओम शर्मा, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं