राजा भरत अवस्थी की अगुवायी में लगा रक्तदान शिविर
राजा भरत अवस्थी की अगुवायी में लगा रक्तदान शिविर
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा कानपुर नगर के बैनर तले संघ भवन लोक निर्माण विभाग में राज्य कर्मचारियों के मसीहा पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व.बीएन सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.नैपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।डा.उमेश पालीवाल विशिष्ट अतिथि के डा.उमेश पालीवाल ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर मानवता के लिए प्रेरणादायक कार्य किया गया है।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी,वाणिज्य कर के वरिष्ठ सहायक आनंद पाण्डेय,सिंचाई विभाग के अजय द्विवेदी,संग्रह सेवा संघ के मंत्री कमलेश यादव,उपाध्यक्ष राकेश कुमार, प्राविधिक शिक्षा के अजीत निगम आदि ने रक्तदान किया।
परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि स्वर्गीय बीएन सिंह जी ने राज्य कर्मचारियों को केन्द्र के समान वेतन भत्ता महँगाई भत्ता वेतन वृद्धि आदि के लिए संघर्ष करके कर्मचारियों को लाभ दिलाया।सरकार पुरानी पेंशन मोटर साइकिल भत्ता वेतन विसंगति आदि समस्याओं आदि का निराकरण कराए।रक्तदान शिविर में एएन द्विवेदी,कोमल सिंह,राजपाल,रणधीर सिंह यादव,प्रत्यूष द्विवेदी, अरूण मिश्रा,सुरेश चंद्र यादव,कमल अग्रवाल,परवेज आलम,विनोद दीक्षित,अविनाश दीक्षित,मनीष शर्मा, पवन गुप्ता,विजय शर्मा,अनुज शुक्ला,अजीत सिंह चौहान,अटल बिहारी सिंह,प्रेम शुक्ला,आनंद बाजपेयी आदि सम्मिलित हुये। ट्रांसफ्यूजन मैडिसिन विभाग मेडिकल कालेज के डा.दिलीप,उमेश चंद्र,संजय शुक्ला की टीम ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।
रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं