Breaking News

जी० टी० रोड पर मिला अज्ञात शव : बकोठी

जी० टी० रोड पर मिला अज्ञात शव : बकोठी

ब्रेकिंग न्यूज

महोदय सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 18/5/2022 को समय करीब 5:00 बजे जी० टी० रोड बकोठी के पास ओवर ब्रिज के ऊपर नए हाईवे पर एक अज्ञात शव जिसके दाहिने हाथ पर अजय कुमार लिखा है।

जिसकी फोटो भेजी जा रही है उम्र करीब 22 वर्ष जिसे पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है लाइन आर्ट की कोई समस्या नहीं है और शरीर में कोई भी गहरी चोट के निशान नहीं है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।


रिपोर्ट :- रामजी शुक्ला, रिपोर्टर 

कोई टिप्पणी नहीं