Breaking News

महिला ने अपने पति को छोड़कर दूसरे के साथ भागी : कानपुर नगर

महिला ने अपने पति को छोड़कर दूसरे के साथ भागी : कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज

इस महिला ने अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को भी छोड़ दिया

ऐसी महिलाओं पर क्या चलेगा सरकारी शिकंजा 

जिस महिला को नहीं दिखा अपनी बेटी का दर्द, ऐसी महिलाओं को समाज किस नजर से देखेगा

निवेदन है कि प्रार्थी निसार पुत्र छोटे खा निवासी ग्राम चिरंजु पुरवा उर्फ दोदेपुर, शिवराजपुर जिला कानपुर नगर

प्रार्थी का कहना है कि मेरी पत्नी शमा बेगम पिता का नाम नूर हसन शाहुपुर थाना बिधूना जिला औरैया प्रार्थी निशार पर परिवार की दबिश के कारण शमा बेगम से निकाह किया था।  कुछ समय तक रिश्ता बखूबी चला अचानक ससुराल वालों की दौलत देखते हुए नियत बिगड़ने के बाद अपने दामाद को जान से मारने की कोशिश भी की। जिसे दामाद अपनी किस्मत या अपना नसीब समझे। बचने के बाद जब निसार ने अपनी पत्नी को उसके मां-बाप की हकीकत बताई।

औरत कुछ समय बाद आदमी को बहला-फुसलाकर कि मेरे भाई की बारात मुझे जाना है जो आपने जेवर और रूपया रखा हुआ है मुझको दे दीजिए मैं पहन कर जाऊंगी अब भाई के लिए शादी में कुछ न्योछावर के लिए भी ले जाऊंगी आदमी निसार सूरत के विश्वास में आकर ₹50000 नगद रूपये ₹500000 का सोने का जेवर ₹30000 की चांदी उठाकर अपनी औरत को सौंप दिया।

कुछ समय तक निसार की व उनकी पत्नी की बातचीत होती रही थी कुछ समय गुजरने के बाद फोन लगना बंद हो गया।

पति का दिल घबराया फिर पति ने सोचा ससुराल पर फोन करके उनके भाइयों से मालूमात किया के भाइयों ने केवल अपने जीजा को दिलासा ही दिया उसके बाद उसके दिल दहला देने वाली खबर आई कि अपने ही पति को छोड़ दूसरे के साथ भाग गई अपनी बेटी को भी छोड़ दिया ऐसी महिलाओं के जब पति को मालूम चला कि मेरी पत्नी दूसरे के साथ भाग गई पति ने चारों तरफ ढूंढना चालू किया पागलों की तरह ढूंढता रहा।

ऐसी महिलाओं को जो अपने बच्चों व पति की ना हो सके तो फिर किसकी होगी। 3 साल की मासूम बच्ची को छोड़कर भाग गई ऐसी महिलाओं को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उनके परिजनों को जो खानाबदोशी में आते हैं उन लोगों उचित कार्रवाई की जाए।

जो अपने दामाद को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं देखना यह है पीड़ित निसार को न्याय मिलता है या नहीं कि निसार को भी जान से मरवा देते हैं उनके ससुराल वाले।



रिपोर्ट :- रामजी शुक्ला, रिपोर्टर 

कोई टिप्पणी नहीं