पं.इन्द्र नारायण मिश्र की प्रथम पुण्य तिथि पर नम आंखों से किया याद : कानपुर नगर
पं.इन्द्र नारायण मिश्र की प्रथम पुण्य तिथि पर नम आंखों से किया याद : कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर।सरल सहज स्वभाव लोकेषणा से दूर दिग्विजयी परशुराम अभिनेता स्व.डा.राजेन्द्र त्रिपाठी जैसे विद्वान लोंगो को अपनी प्रखर मति से मंच पर संकट में डाल देने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यास जिसे मंच की आत्मा भी कहा जाता है। ब्रह्मलीन पं. इन्द्र नारायण मिश्र की प्रथम पुण्य तिथि पर पतारा स्थित निज निवास लाड़ली कुंज में पुष्प अर्पित कर मनायी।प्रसिद्ध तबला वादक केशव प्रसाद त्रिवेदी एवं वर्तमान समय के लोकप्रिय रामलीला मंच पर की व्यास पीठ को सुशोभित वाले विनय ने अपनी भावपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति से रामानुरागी साकेत वासी पंडित इंद्र नारायण मिश्र को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की।उन्होंने कहा कि श्री मिश्रा का जीवन एक संन्त का जीवन था वह एक महान संगीतकार व श्री राम चरित मानस के मर्मज्ञ वक्ता एवं ख्याति लब्धि प्राप्त रामलीला मंच की ब्यास पीठ को एक सफल ब्यास के रूप में सुशोभित किया।उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन रामलीला के माध्यम से श्री राम जी के चरणों में समर्पित कर दिया। उनके द्वारा दिए गए जीवन सिद्धांत हम सभी को जीवन भर प्रेरित करते रहेंगे एवं रामलीला मंचों पर वह सर्वदा अमर रहेंगे।जयनारायण विद्या मंदिर कानपुर सहित अनेक विद्वत जनों ने श्री मिश्रा जी को याद कर श्रद्धांजलि संप्रेषित की।इस मौके पर सुजीत कुमार द्विवेदी,अनिल त्रिपाठी उपप्रधानाचार्य, मनोज कुमार मिश्र सीए.वैष्णव मिश्र सीए अनु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं