Breaking News

शिष्योपनयन संस्कार शिक्षापद्धति का अंग' आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज संग : फर्रूखाबाद

'शिष्योपनयन संस्कार शिक्षापद्धति का अंग' आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज संग : फर्रूखाबाद 

ब्रेकिंग न्यूज

आज दिनांक 14/07/2022 को  श्री बाबू सिंह दद्दू जी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, कानपुर रोड बघार, फतेहगढ़ - फर्रूखाबाद में प्रथम बर्ष सत्र 2021-2022 में नव प्रवेशित बैच हेतु शिष्योपनयन संस्कार का सांस्कृतिक समारोह सम्पन्न हुआ।

समारोह का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

समारोह में संस्था के चेयरमैन शिक्षाविद् डॉ० अनार सिंह यादव, संस्था प्रबन्धक डॉ० अनीता यादव तथा अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिष्योपनयन संस्कार पुरातन काल से ही हमारी शिक्षा पद्धति का महत्वपूर्ण अंग रहा है।

इससे विद्यार्थियों में संस्कारों तथा उनके शुभ उद्देश्य के बीज अंकुरित होते हैं। माननीय चेयरमैन महोदय ने कहा कि विद्यार्थियों में आपसी समन्वय स्थापित करने तथा अध्यापकों के भी उचित मार्गदर्शन के लिए ऐसे सांस्कृतिक समारोह का आयोजन अतिमहत्वपूर्ण है, ताकि विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास हो सके।

माननीय प्रबन्धक डॉ० अनिता यादव जी ने कई अनमोल सामाजिक मूल्यों तथा कैसे हम विभिन्न संस्कारों द्वारा समाज का भला कर सकते हैं का वर्णन किया। संस्था के प्राचार्य अम्बरीश बाथम जी ने शिष्योपनयन संस्कार को गुरु शिष्य परंपरा के प्रतीक के रूप में बताते हुए यह कहा कि यह संस्कार शिष्य के जीवन में ज्ञान एवं चेतना के नये द्वार खोलता है।

विर्धाजन से जुड़े इस संस्कार के जरिए शिष्य के जीवन में अनुशासन, सदाचार, मन-वचन-कर्म की शुद्धता जैसे मूल्यों का बीजारोपण होता है। यह परम्परा न केवल शिष्यों के समुचित विकास का आधार बनती है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए भी एक योग्य एवं जिम्मेदार व्यक्ति का निर्माण करती है।

समारोह में धन्वंतरि वंदना, हवन एवं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को आदर्श छात्र बनने का प्रण लेते हुए रक्षासूत्र बांधे गए। प्राचार्य महोदय ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक कमेटी के सदस्यों डॉ०  पूनम पटेल, डॉ० अर्पिता, डॉ० रम्या, डॉ० एवलिन, डॉ० अमिता चौहान, डॉ० कुन्दन मिश्रा, डॉ० ईशान जैन तथा डॉ० सुनील राजपूत का विशेष धन्यवाद किया।


रिपोर्ट :- राम जी शुक्ला, रिपोर्टर 

कोई टिप्पणी नहीं