Breaking News

आईजीआरएस संबंधित विभिन्न पोर्टलों में डिफाल्टर लंबित संदर्भ को लेकर की गई अहम समीक्षा बैठक: लखनऊ

आईजीआरएस संबंधित विभिन्न पोर्टलों में डिफाल्टर लंबित संदर्भ को लेकर की गई अहम समीक्षा बैठक: लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ पुलिस मुख्यालय उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह के द्वारा आईजीआरएस संबंधित विभिन्न पोर्टलो में डिफाल्टर लंबित संदर्भों को लेकर महानगर कार्यालय में की गई अहम समीक्षा बैठक दिए गए जरूरी निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार आम जनता को होने वाली समस्याओं को लेकर गंभीरता के साथ कर रही है कार्य फिर चाहे वह बात पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस की हो या फिर राजधानी लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट की इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त उपायुक्त मुख्यालय श्रवण कुमार सिंह के द्वारा की गई अहम समीक्षा बैठक आइजीआरएस संबंधित पोर्टलों से संबंधित आने वाले डिफाल्टर एवं लंबित संदर्भों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में प्रभारी आइजीआरएस के साथ साथ डी सी पी डीसीपी उत्तर एसीपी काकोरी अलीगंज कृष्णा नगर कैसरबाग चौक बाजार खाला महानगर हजरतगंज गोसाईगंज विभूति खंड प्रभारी निरीक्षक चिनहट ठाकुरगंज पारा के आईजीआरएस से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जहां उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को डिफाल्टर व लंबित संदर्भों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। जिनमें मुख्यतः प्राप्त संदर्भ का समय पर निस्तारण गुणात्मक पूर्वक किया जाए कोई भी प्राप्त संदर्भ डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री संदर्भ जिलाधिकारी संदर्भ शासन संदर्भ पीजी संदर्भ में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण तिथि से पूर्व किया जाए। जिससे कोई भी संदर्भ लंबित ना रह सके साथ ही साथ ही समस्त डीसी पी एडीसीपी एसीपी कार्यालय से संबंधित आईजीआरएस के कर्मचारी अपने-अपने अधीनस्थ नियुक्त करेंं। प्रभारी निरीक्षकों के कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर प्रारंभिक स्तर पर प्राप्त संदर्भों को निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें।  ताकि या शिकायत श्रेणी में न जाने पाए। किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आए तो उसके लिए आई जी आर एस शाखा में संपर्क कर समस्या का निस्तारण करें।


रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं