Breaking News

पंजाब की आम आदमी की सरकार व राज्यपाल के बीच जारी गतिरोध के बीच आरंभ हुआ विधान सभा सत्र : लखनऊ

पंजाब की आम आदमी की सरकार व राज्यपाल के बीच जारी गतिरोध के बीच आरंभ हुआ विधान सभा सत्र : लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़

प्रवीण सैनी पत्रकार लखनऊ

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को होने वाले एक दिवसीय विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं आप सरकार की ओर से पराली बिजली आपूर्ति जीएसटी समेत कई मुद्दे चर्चा के लिए सदन पटल पर रखे जाएंगे वहीं कांग्रेस शिअद और भाजपा ने सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है अवैध खनन एसवाईए कानून-व्यवस्था मुख्यमंत्री को विमान से उतारने की चर्चा बीएमडब्ल्यू का पंजाब में उत्पादन से इन्कार आदि मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने में कसर नहीं छोड़ेगा राज्य सरकार ऑपरेशन लोटस को लेकर भले ही विश्वास प्रस्ताव के अपने पिछले एजेंडे से पीछे हट चुकी है लेकिन सदन में आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में हंगामा होना लगभग तय है आम आदमी पार्टी यह मौका हाथ से नहीं जाने देगी पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने विधानसभा सत्र आयोजित करने को लेकर राजभवन और आप सरकार के बीच कई दिन तक चली खींचतान के बाद सदन बुलाने की मंजूरी दी है सरकार ने दिया है यह भरोसा भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को राज्यपाल को सूचित किया था कि सत्ताईश सितंबर को विधानसभा के नियमित सत्र में पराली जलाने वस्तु एवं सेवा कर और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राज्यपाल को यह भी बताया गया कि उक्त एजेंडे के अलावा सदस्यों से प्राप्त नोटिस के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर भी सत्र के दौरान पंजाब विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार कार्य किया जा सकता है। विश्वास प्रस्ताव आएगा या नहीं सत्र के दौरान यह देखना दिलचस्प होगा।


रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं