बैडी अलीपुर में हो रही भागवत कथा, आज तीसरा दिन : बिल्हौर, कानपुर नगर
बैडी अलीपुर में हो रही भागवत कथा, आज तीसरा दिन : बिल्हौर, कानपुर नगर
ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम बैडी अलीपुर, बिल्हौर में श्री मद् भागवत कथा सप्ताह का प्रारंभ 26 सितंबर दिन सोमवार को भगवान की दया-दृष्टि से हुआ है। आज भागवत कथा का तीसरा दिन है और श्री मद् भागवत कथा वाचक पंडित देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ बाबोल पंडित जी है।
जिनके अधरो द्वारा वाचित कथा का सभी ग्राम वासियों को श्रवणपान करने का मनोहरम व सुन्दर सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कथा का समापन 2 अक्टूबर दिन रविवार को होगा।
साथ ही 3 अक्टूबर को कथा समापन के उपलक्ष्य में भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। ग्राम सभा में आयोजित भागवत कथा के कार्यकर्ता सुनील शुक्ला पुत्र लालता प्रसाद शुक्ला जी के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भगवान इनपर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और इनके जीवन को स्वस्थ बनाए।
रिपोर्ट :- राम जी शुक्ला, तहसील रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं