Breaking News

लखनऊ : विजय मिश्रा पूर्व विधायक की बहू का करोड़ों रुपए का फ्लैट किया गया कुर्क

लखनऊ : विजय मिश्रा पूर्व विधायक की बहू का करोड़ों रुपए का फ्लैट किया गया कुर्क

ब्रेकिंग न्यूज

पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ आगरा सेंट्रल जेल में बंद भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा हैआज रविवार को भदोही पुलिस की एक टीम ने लखनऊ कमिश्नरेट और जिला प्रशासन के सहयोग से बाहुबली विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के नाम से खरीदे गए ग्यारह करोड़ पचपन लाख करोड़ के फ्लैट को कुर्क किया। बताया जा रहा है कि बाहुबली विजय मिश्रा ने यह फ्लैट आपराधिक कृत्य से अर्जित धन से रजिस्ट्री कराई थी।

सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट को भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एक दिसंबर को कुर्क करने का आदेश दिया थाआज रविवार को भदोही पुलिस की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी के विला नंबर उनतालिश में स्थित फ्लैट को कुर्क किया।यह फ्लैट बाहुबली विजय मिश्रा ने अपने बेटे विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा के नाम से रजिस्ट्री कराई थी बीते एक दिसंबर को भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने धारा चौदह एक उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत इस फ्लैट को कुर्क करने का आदेश दिया था।

भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में रविवार को जनपद की पुलिस ने लखनऊ जिला प्रशासन व कमिश्नरेट के सहयोग से कुर्क कर दिया गया है फ्लैट की अनुमानित कीमत ग्यारह  करोड़ पचपन लाख है।

इस बाबत जानकारी देते हुए भदोही पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि सफेदपोश माफिया गैंग लीडर विजय कुमार मिश्र की आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से खरीदी गई सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश मिला था।

लखनऊ सदर तहसील की नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है।

  बाहुबली विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा भी मीडिया के सामने आई।उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले हमें बंगला खाली करने की सूचना मिली थी हमने चौबीस घंटे का समय मांगा था और उन्होंने दे दिया था इसलिए हम मकान खाली कर रहे हैं।


रिपोर्ट : प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं