Breaking News

राजधानी के इब्राहिमपुर प्रथम व विद्यावती वार्ड के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँच डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया जन सभा को संबोधित : लखनऊ

राजधानी के इब्राहिमपुर प्रथम व विद्यावती वार्ड के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँच डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया जन सभा को संबोधित : लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ देश के सबसे शिक्षित शहरों में एक है जहाँ जनप्रतिनिधियों के मूल्यांकन का एकमात्र आधार उनकी जबाबदेही व विकास कार्य- डॉ. राजेश्वर सिंह


प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ

लखनऊ सरोजनीनगर के विकास के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं मेरे संज्ञान में क्षेत्र की सभी समस्याएं हैं जनता की सेवा तथा समस्याओं के समाधान के लिए मेरे आफिस चौबीस घंटे खुला हुआ रहता हैं जनता की हर समस्या प्रति हम गंभीर हैं। पिछले आठ महीने में लगभग तीन हजार दो सौ से अधिक शिकायतें क्षेत्र में मिली इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए विभागवार प्रयास जारी ।

यह बातें सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कही। रविवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड से पार्षद सुधीर राजपाल द्वारा विकास कार्यों का लोकर्पण कार्यक्रम में कही।

रविवार को मौका था विद्यावती द्वितीय वार्ड के पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी एवं इब्राहिमपुर प्रथम से पार्षद सुधीर राजपाल द्वारा आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण का जहाँ सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पहुँच जनसभा को संबोधित किया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि सरोजनी नगर की अट्ठशी सड़कों को विभिन्न मदों से स्वीकृति दिलाई गई है जिनका निर्माण हो रहा है इसमें से तेईस सड़कें मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना सेदस सड़कें त्वरित आर्थिक विकास योजना से सात सड़कें डूडा से तथा अन्य योजनाओं से तेईससड़कों के निर्माण की स्वीकृत हुई है जनता की समस्याओं से जुड़ी हर चिट्ठी पर कार्रवाई हो रही है तथा हर चिट्ठी की मानिटरिंग की जा रही है जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान हो इसके लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी है डॉ. सिंह ने बताया कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए वृहद जल संगोष्ठी का अयोजन किया गया जिसमें इस गंभीर समस्या का अध्ययन किया और इससे संबंधित मास्टर प्लान बनाया जा रहा है अगले वर्ष बारिश आने से पहले हमें कार्य करना है ताकि जलभराव की समस्या से जनता को जूझना नहीं पड़ें इसके अलावा इस वर्ष जलभराव को दूर करने के लिए सतरह से अधिक पंपिंग सेट्स लगावए गए इससे लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिली।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि पार्षद प्रथम जनप्रतिनिधि होता है भाजपा के सभी पार्षद मेहनती हैं वो निरंतर जनता के सेवा में प्रयासरत हैं। लखनऊ देश के सबसे शिक्षित शहरों में एक है जहां जनप्रतिनिधियों के मूल्यांकन का एकमात्र आधार नेताओं की जबाबदेही व विकास कार्य है आने वाला समय महत्वपूर्ण है नगर निगम के चुनाव होने वाले है जनता को अपना योग्य जनप्रतिनिधि चुनना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ के नेतृत्व में प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है माफिया जेल में हैं, अपराधी पलायन कर चुका है एक्सप्रेस वे बन रहे है अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बन रहे दस लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है ईज आफ डूइंग बिजनेस में यूपी आज दूसरे स्थान पर है। नई नई फैक्ट्रियां स्थापित हो रही हैंयुवाओं को निष्पक्ष तरीके रोजगार प्राप्त हो रहा है जितनी मजबूत सरकार होगी विकास उतनी ही तेजी से होगा।

आगे डॉ. सिंह ने कहा कि लखनऊ में नित प्रतिदिन विकास हो रहा है मेयर संयुक्ता भाटिया ने पच्चीस करोड़ लखनऊ के विकास के लिए दिया। लखनऊ राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में एक सौ उनाहतर से सत्रावे स्थान पर आ गया है।


रिपोर्ट : प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं