Breaking News

लखनऊ लोक भारती द्वारा किया गया जल उत्सव माह का आयोजन मौके पर उपस्थित रहे एमएलसी पवन सिंह चौहान

लखनऊ लोक भारती द्वारा किया गया जल उत्सव माह का आयोजन मौके पर उपस्थित रहे एमएलसी पवन सिंह चौहान

चित्रकूट धाम की यात्रा पर जाने वाली टीम का राजधानी के दस नब्बे चौराहे पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे स्वागत

ब्रेकिंग न्यूज 

पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ

लोक भारती वर्ष प्रतिपदा से अक्षय तृतीया तक जल उत्सव माह का आयोजन करता है इस माह में जल स्रोत संरक्षण के विषय से समाज को जोड़ने तथा पूरे वर्ष इस वि टीवीषय पर कार्य हेतु विभिन्न प्रकार के संकल्प कार्यक्रम आयोजित होते हैं इसी क्रम में सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य क्षेत्र में बहने वाली गोमती को सहायक नदी मंदाकिनी का पुनर्जीवन अभियान का प्रथम चरण चार अप्रैल को सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान एवं जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ बताते चलें कि नैमिषारण्य क्षेत्र में अनेक धामों की भांति श्री चित्रकूट धाम तथा मंदाकिनी नदी प्रतिनिधि रूप में विद्दमान हैं अतः इस अभियान से जुड़े प्रमुख लोगों का समूह आज चौदह अप्रैल को बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम की यात्रा पर जा रहा है नदी भक्तों का यह समूह वहां मंदाकिनी मैया की पूजा अर्चना कर वहां से इक्यावन जलकलश भरकर लाएगा और इस क्षेत्र में मंदाकिनी मैया के प्रवाहमान होने की प्रार्थना करेगा आज सायं पांच बजे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह लखनऊ में दस नब्बे चौराहे पर इस दल का स्वागत कर अपना संदेश देंगे उन्नीस अप्रैल को एक विशेष कार्यक्रम में ये जल कलश मंदाकिनी मैया चित्रकूट नैमिषारण्य को समर्पित किए जाएंगे इस समूह में लोक भारती के अवध प्रान्त सह संयोजक वेद रत्न जिला संयोजक श्री कमलेश सिंह सहित नदी पुनर्जीवन अभियान से जुड़े देशराज सिंह यादव प्रधान बरेठी प्रमोद मौर्या प्रधान निराहन कमलू यादव पूर्व प्रधान बिठौली ओम प्रकाश मिश्रा मुड़वारा सुधीर सिंह मिश्रिख महेंद्र एकल विद्यालय चित्रकूट के स्वामी कठिना बचाओ अभियान समिति के अध्यक्ष शिव सागर सिंह प्रधान भिठौरा गुड्डू यादव शैलेंद्र पासवान रमेश मौर्य लोकनाथ मौर्य प्रधान सहादत नगर तथा प्रधान फूलपुर झरिया प्रधान इमलि मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं