Breaking News

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया मोदी सरकार तथा प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर बनी लघु फिल्म की सीडी का विमोचन : लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया मोदी सरकार तथा प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर बनी लघु फिल्म की सीडी का विमोचन : लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज 

लघु फिल्म की सीडी विमोचन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कार्यक्रम संयोजक युवा नेता नीरज सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मेयर तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नव वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की ओर देश के यशस्वी रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह जी द्वारा रक्षा मंत्रालय में और संसदीय क्षेत्र में विगत नव वर्षों में कराए गए जनसेवा और विकास के अभूतपूर्व कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए लघु फिल्मो का निर्माण किया गया है जिन की सीडी का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर प्रदेश अध्यक्ष सांसद रमापति राम त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।

भाजपा नेता नीरज सिंह ने मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ और अटल जी के चित्र का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी स्क्रीन पर दोनों लघु फिल्मों का प्रसारण भी किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि हमारे एजेंडे के जो विषय थे हमारे संकल्प पत्र और घोषणापत्र के जो विषय थे हमारी सरकारों ने उसे पूरा किया। हम लोग अपनी स्थापना के समय से ही जो कमिटमेंट है संकल्प है जो हमने किए वह पूरे किए जनसंघ से यात्रा प्रारंभ हुई भारतीय जनता पार्टी की आज केंद्र और राज्य में सरकार है हमने कहा था हमारी सरकार आएगी तो कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर समाप्त करेंगे उन्नीस सौ चौसठ में कहा हमारी सरकार आएगी तो देश को परमाणु शक्ति संपन्न राज बनाएंगे और उन्नीस सौ अट्ठाशी में हमने कहा कि श्री राम जन्म भूमि के स्थान पर भव्य राम मंदिर बनाएंगे यह हम सबके लिए कार्यकर्ताओं के लिए गर्व करने का विषय है कि जो हमारी पार्टी ने कहा वो हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने उसे पूरा करने का कार्य किया।

आज उत्तर प्रदेश योगी जी के नेतृत्व मे नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और आज उसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का विश्वास बना है निवेशक आज उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं यह आपकी वोट और आपकी ताकत का ही परिणाम है जिसके कारण आज उत्तर प्रदेश उन्नत प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है।

पुरानी सरकारों के समय में पूरा देश अराजकता और गुंडागर्दी के रूप में जाना जाता था आज उत्तर प्रदेश की सरकार योगी जी के नेतृत्व में बेहतर कानून राज्य के रूप में जानी जाती है मुझे विश्वास है और हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि हमने सरकार के नव वर्ष पूरा होने के अवसर पर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जो कार्य हमने किया है उनको लगातार घर-घर जाकर इस देश की और देश की महान जनता और विशिष्ट स्थान रखने वाले लोगों के घर-घर जाकर अपने कामकाज का पूरा लेखा-जोखा सबके बीच में रखा।

सरकारी भर्तियों में पूर्ववर्ती सरकारों में भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आधार पर पूर्ववर्ती सरकारें कार्य करते थे लेकिन आज कोई ऐसा स्कैम दुनिया के सामने नहीं आया है आज हमारी सरकार आप के विश्वास के आधार पर जनता और देश के विकास के लिए कार्य कर रही है दुनिया में भारत का अभिमान सम्मान बढ़ा है मोदी के नेतृत्व में हम अपने देश के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों नेताओं के कामकाज पर आधारित लघु फिल्म की सीडी को कार्यकर्ता घर घर पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्षों में देश और दुनिया में अभूतपूर्व परिवर्तन करने में सफल हुए हैं।

अटल जी के सपनों को पूरा करने का कार्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं दर्जनों फ्लाईओवर यातायात को सुगम बनाने के लिए अस्पताल रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे सहित सैकड़ों कार्य हुए हैं जिसके कारण लखनऊ भारत वर्ष के अन्य शहरों से सबसे बेहतर शहर बनकर उभरा है सीडी के माध्यम से रक्षा मंत्री जी के कार्यों को हम घर पर पहुंचाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन ऑल कल्याण के नव वर्षों में केंद्र सरकार और राजनाथ सिंह ने संसदीय क्षेत्र में चालीस हजारकरोड़ कार्यों की परियोजनाएं के कार्य हुए हैं उस पर आधारित सीडी का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा किया गया है हमारा देश में हुए विकास कार्यों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और हर क्षेत्र में कोने-कोने तक पहुंचे और और व्यक्ति की मनु स्मृति में यह जन सेवा के कार्य बसें।

लखनऊ की धरती जो अपनी तहजीब के लिए जाना जाती थी अपनी चिकनकारी के लिए जाना जाता था और अब लखनऊ ब्रह्मोस मिसाइल बनाने के लिए भी जाना जाएगा रिंग रोड बनने से कितने रोजगार के नए अवसर आएंगे टर्मिनल तीन बनने के बाद देश विदेश के लोग लखनऊ से जुड़ेंगे।

लखनऊ सशक्त और आत्मनिर्भर लखनऊ बने उसके लिए निरंतर योजनाओं पर कार्य किया जा रहा हैं उत्तर प्रदेश योगी के कार्यकाल में सोने की तरह जगमग आ रहा है और आपने जन-जन से जुड़कर और कार्यकर्ता को हीरा बनाने का कार्य किया है हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी को मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं आपके नेतृत्व में सभी चुनावों में बड़ी विजय हासिल की है और आपको विश्वास दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भी अस्सी की अस्सी सीट जीतने का कार्य करेंगे।

अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था कि यह भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है और यह बात हमें ध्यान रखते हुए देश के सच्चे सपूत के रूप में कार्य करेंगे कि भारत की धरती राष्ट्रीय वंदन की और अभिनंदन की भूमि है जहां कि प्रत्येक नदी गंगा और कण कण में शंकर है हम जिएंगे देश के लिए और मरेंगे देश के लिए और मरने के बाद भी हमारी अस्थियां गंगा में प्रवाहित होंगी उसमें से भी आवाज आएगी भारत माता की जय।

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा पदम श्री विद्या बिंदु,चिकित्सा क्षेत्र के मशहूर डॉक्टर सुनील प्रधान डॉ राजन सक्सेना डॉक्टर योगेश प्रवीन डॉक्टर सर्वेश डॉक्टर आरके धीमन आरके धवन एसी वर्मा दीनबंधु राजन सक्सेना को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सिटी मांटेसरी स्कूल एलडीए ब्रांच हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद अशोक बाजपाई पूर्व मंत्री एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा महापौर सुषमा खर्कवाल प्रदेश महामंत्री एमएलसी सुभाष यदुवंश विधायक डॉक्टर नीरज बोरा योगेश शुक्ला एमएलसी अवनीश सिंह पवन सिंह चौहान उमेश द्विवेदी पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी पुष्कर शुक्ला रामअवतार कनौजिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- प्रवीण सैनी, वरिष्ठ पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं