Breaking News

ग्राम पंचायत में चल रही प्रधानपुत्र व ग्राम सचिव की मनमानी: बिल्हौर, कानपुर नगर

ग्राम पंचायत में चल रही प्रधानपुत्र व ग्राम सचिव की मनमानी: बिल्हौर, कानपुर नगर

ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत देवी पुर सराय तहसील बिल्हौर जिला कानपुर नगर ग्राम वासी शिवस्वरूप ओमशंकर मिश्रा मिंटू मिश्रा ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना  पत्र दिया है जिसमे आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान का पुत्र व सचिव की मन मानी से ग्राम का कोटे का आवंटन अपने ही किसी व्यक्ति को दबंगई से दिला रहा है और अपने ही ग्राम अर्जुन पुर में ही लगभग दो से ढाई साल से ही विकास कराया है।

हमारे ग्राम देवी पुर सराय में अभी तक कोई कार्य नहीं कराया है माननीय के दम पर अपने ही पक्ष में कोटे का आवंटन करा रहा है।


रिपोर्ट :- रामजी शुक्ला, पत्रकार 

कोई टिप्पणी नहीं