Breaking News

डाक्टर ने ऐसा आपरेशन किया कि मरीज की फेल हो गयी किडनी : जौनपुर

डाक्टर ने ऐसा आपरेशन किया कि मरीज की फेल हो गयी किडनी : जौनपुर

ब्रेकिंग न्यूज 

जौनपुर। प्राईवेट अस्पतालों में डाक्टरो की लापरवाही से मरीजों की जाने तथा हालत विगाड़ने का मामला रूकने का नाम ही नही ले रहा है। आये दिन मरीज बेमौत काल के गाल में समा रहे है तथा इलाज में लापरवाही चलते मामूली रूप से बीमार मरीज गम्भीर रोग से पीड़ित हो रहे है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। डाक्टर की लापरवाही शिकार एक महिला ने आज खुद सीएमओं और एसपी से मिलकर आरोपी डाक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

जनपद सीमा से सटे प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी अवधेश यादव की पत्नी पिंकी यादव ने एसपी डा0 अजयपाल शर्मा और सीएमओं विजय लक्ष्मी सिंह से मिलकर आरोप लगायी कि बीते 27 अप्रैल की सुबह मुझे प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने मुझे जौनपुर नगर शेखर क्रांति अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां डाक्टर सौम्या सिंह ने जांच पड़ताल करने के बाद बतायी कि नार्मल डिलेवरी हो जायेगी। दवा इलाज के बाद भी रात नौ बजे डिलेवरी नही हुई तो डा0 सौम्या ने कहा कि आपरेशन करना पड़ेगा। उसके बाद परिजन मुझे लीलावती मल्टी स्पेशिलिस्ट हास्पिटल कलीचाबाद ले गये। इस अस्पताल के सर्जन डाक्टर विकास यादव मौजूद नही थे मौके पर मौजूद आईसीयू प्रभारी डा0 प्रदीप यादव ने मेरे इलाज शुरू किया। उसके बाद डा0 विकास यादव करीब ढ़ाई बजे रात में आकर आपरेशन कर दिया। इस दरम्यान दोनो डाक्टर आपस में मेरा ब्लड प्रेशर हाई होने की बात कर रहे थे लेकिन इसी बीच मैं बेहोश हो गयी। उसके बाद मेरा पूरा शरीर सूजने लगा जिसके कारण मेरी हालत विगड़ती गयी। पेशाब भी होना बंद हो गया। डा0 विकास ने जांच कराया जांच रिपोर्ट देखने बाद उन्होने कहा कि मुझे डायलसिस की जरूरत है यह सुविधा मेरे यहां उपलब्ध नही है कहकर मुझे रिफर कर दिया। परिवार मुझे वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया। डायलसिस कराने के बाद भी मेरी सेहत में कोई सुधार नही हुआ तो वहां डाक्टर ने परिजनो से कहा कि मेरे लाइफ कुछ घंटे ही बची है कही और इलाज कराना हो तो ले जाय परिवार वाले मुझे चंढ़ीगढ़ ले जाकर एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज कराया। वहां करीब एक महीने इलाज चला। डाक्टर रमेश कुमार ने जांच कराया तो पता चला कि मेरी किडनी फेल हो गयी है। डा0 रमेश ने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर में आपरेशन करने कारण किडनी काम करना बंद कर दिया है। मरीज पिंकी ने इसका जिम्मेदार सीधे डा0 विकास यादव बताते हुए एसपी और सीएमओ से गुहार लगायी है कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय।


रिपोर्ट :- दिवाकर पाण्डेय, सह-संपादक 

कोई टिप्पणी नहीं