Breaking News

स्टेशनरी व फोटो कॉपी की दो दुकानों एवं कैंटीन की नीलामी 02 जून 2021 को:- अम्बिका चौधरी


 

हरदोई, तहसीलदार सण्डीला अम्बिका चौधरी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 हेतु तहसील परिसर में स्थित स्टेशनरी व फोटो कॉपी की दो दुकानों एवं कैंटीन की नीलामी तहसील सभागार में 02 जून 2021 को प्रातः 11 बजे की जायेगी।



उन्होने कहा है कि दुकान एवं कैंटीन लेने के इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि को समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए तहसील सण्डीला के नायब नाजिर से सम्पर्क करें।

रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं