Breaking News

प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण में नदारद रही आशा बहू अफवाहों के चलते टीकाकरण कराने से कतराते रहे ग्रामीण

हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के द्वारा चलाया जा रहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत महरी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर टीकाकरण के दौरान आशा बहू अनुपस्थित रहे टीम के द्वारा आशा बहू से उनके नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन भी बंद रहा अफवाहों के चलते टीकाकरण कर आने से कतराते रहे ग्रामीण।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेई के कुशल नेतृत्व के चलते कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई टीमें गठित कर टीकाकरण किया जा रहा है आम जनमानस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाना ना पड़े इसलिए अधीक्षक के द्वारा गांव में बने उप केंद्रों पर सुविधा देते हुए टीकाकरण का कार्य करवाया जा रहा है जिसके तहत आज महरी गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर टीकाकरण टीम अंजली देवी ,सोम कली एवं सविता देवी तथा उप केंद्र पर तैनात साक्षी देवी एवं सोमवती तथा आशा बहू सोनी देवी मौजूद रहीं जबकि दूसरी आशा बहू रानी देवी इस अभियान से नदारत रहीं टीम के द्वारा आशा बहू से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल भी स्विच ऑफ रहा बताते चलें कि आशा बहू सोनी देवी के द्वारा गांव में टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अथक प्रयास किये गये।


लेकिन अफवाहों के चलते ग्रामीण टीकाकरण कराने से कतराते रहे फिर भी उपकेंद्र पर लगभग 10 लाभार्थियों ने टीकाकरण करवाया जबकि 2 लाभार्थी वापस चले गए संख्या पर्याप्त ना होने के कारण टीम के द्वारा अगली बार टीकाकरण के दौरान इन दोनों लाभार्थियों का टीकाकरण करने की बात कही गई।

रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं