आजादी के पश्चात पहली नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान का समर्थकों ने किया सम्मान व भव्य स्वागत
कानपुर,बिल्हौर तहसील क्षेत्र के औरंगपुर ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मंजू देवी पत्नी रामचरित्र सिंह चंदेल ( रमन सिंह ) का स्वागत कर समर्थकों ने दी बधाई। आपको बताते चलें कि आजादी के पश्चात ग्राम सभा औरंगपुर सांभी से प्रथम महिला प्रधान बनी मंजू देवी। हाल ही में घोषित हुए उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नतीजों में अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी मात देते हुए 1256 वोटों के बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल की। जीत की खबर सुनते ही ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर पातिन निवादा निवासी निर्भय यादव के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में नवनिर्वाचित प्रधान के समर्थकों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। वही नवनिर्वाचित प्रधान ने ग्रामसभा के सर्वांगीण विकास की बात कही। इस मौके पर उत्तर प्रदेश करणी सेना के महामंत्री शिवांश चंदेल,देवेश सिंह यादव, मिंटू दुबे सिपाही लाल, सुभाष, बऊवन, भईयन, रितेश, अंकित मिश्रा, विपिन यादव सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।
प्रशंसनीय कार्य
जवाब देंहटाएं