ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर चीना रामू ने आरक्षण शब्द को किया संबोधित
ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर चीना रामू जी ने आरक्षण शब्द को संबोधित करते हुए कहा कि किन लोगों को आरक्षण मिल रहा है और किन लोगों को आरक्षण की आवश्यकता है आज आरक्षण वही लोग ले रहे हैं जिनके पास पैसा है जिनके पास पावर है
जिसको आरक्षण कि आवश्यकता है उसके लिए आरक्षण आज भी एक सपना है
आरक्षण केवल पैसे वाले लोग ही ले रहे हैं आरक्षण जिस तात्पर्य से बना है उस तात्पर्य से आरक्षण गरीब लोगों को मिल रहा है
आज पैसे वाले लोग आरक्षण ले रहे हैं,,गरीब और गरीब हो रहा है और पैसे वाला आरक्षण ले रहा है
आज विधायक का बेटा विधायक हैं
Mpका बेटा mp है परन्तु गरीब का क्या होगा क्या गरीब का कोई जीवन नहीं है
डाक्टर चीना रामू जी ने आरक्षण शब्द को लेकर उठाई आवाज
आरक्षण क्या है आरक्षण किसे मिलना चाहिए और किसे मिल रहा है ये आप डाक्टर चीना रामू जी कि पुस्तक में समझ सकते हैं
डाक्टर चीना रामू जी एक सज्जन एवं समाज सेवक पुरुष हैं ,, डॉक्टर चीना रामू जी युवा काल में ही समाज सेवा के लिए निकल पड़े थे
कोई टिप्पणी नहीं