आत्महत्या मामले में हुआ खुलासा, जाँच के बाद पता चला आत्महत्या के पीछे का रहस्य
भारत न्यूज़ ब्यूरो - उन्नाव, मौरावां
विनम्र सिंह की खास रिपोर्ट
यह मामला अवैध संबंधों द्वारा महिला को दुष्प्रेरित करने का विषय सामने आया है।
यह पूरा मामला दिनांक 28 मार्च 2021 को ग्राम व पोस्ट करदहा मौरावां में प्रार्थी अमित कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद की पत्नी सरिता ने बीते महीने पहले आत्महत्या कर ली थी जिसके पश्चात प्रार्थी अमित कुमार को घर पर कुछ जानकारी मिली एवं उसने अपनी बात प्रशासन व जनसुनवाई पोर्टल में दी जिसके चलते उसने फांसी पर लटकने से मौत की पुष्टि हुई परंतु प्रार्थी आत्महत्या के पीछे का रहस्य जानने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने लगा तभी फेसबुक के माध्यम से प्रार्थी को पता चला कि एक्सपोज लीक्स अपराध जांच ब्यूरो इन जैसे मामलों की जांच व कार्रवाई के लिए प्रशासन की मदद करता है तदोपरांत प्रार्थी अपनी याचिका लेकर एक्सपोज लीक्स अपराध जांच ब्यूरो के कार्यालय में देता है ठीक 2 दिन बाद टीम मौरावां थाना अध्यक्ष को सूचित कर वहां जांच के लिए गई एवं पूर्ण जानकारी एकत्रित कर मोबाइल की दुकान व हेल्थ केयर सेंटर में जा कर जा जाँच - पड़ताल कर के तमाम मिले जिसके बाद मौके पर मिली दवाइयां प्रेगनेंसी किट, अंग्रेजी शराब की बोतल कपड़े में लगा वीर्य यह सब साबित करता है कि महिला के साथ संबंध था लेकिन बाद में वह प्रताड़ित भी की गई जिसके चलते उसने आत्महत्या को अंजाम दिया एक्सपोज लीक्स अपराध जांच ब्यूरो की टीम मैं मौजूद प्रशांत तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, विद्याशंकर अन्वेषण अधिकारी, अभय विश्वकर्मा राष्ट्रीय महासचिव, शिवम शर्मा मीडिया प्रभारी (राष्ट्र की बात समाचार पत्र) आदि वहां उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं