Breaking News

बांगरमऊ, नहीं थम रही पुलिस वालों की गुंडागर्दी ने सब्जी बेचने वाले को पीट पीटकर मारडाला : योगीराज



 बांगरमऊ उन्नाव 21 मई । नगर के मोहल्ला भटपुरी में घर के बाहर सब्जी बेच रहे किशोर को लॉक डाउन के उलंघन में  चौकी पुलिस सिपाही ने पकड़ लिया । सिपाही  उसे  डंडे से पीटते हुए थाने ले गया । जिससे  किशोर की मौत हो गई । किशोर की मौत से आक्रोशित परिजनों एवं नागरिकों ने लखनऊ मार्ग चौराहे पर शव रखकर  जाम लगा दिया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों एवं आक्रोशित नागरिकों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी ।  नगर के मोहल्ला भटपुरी निवासी इसलाम का 17 वर्षीय पुत्र फैसल घर के बाहर सब्जी बेचकर  परिवार का भरण पोषण करता था  । आज दोपहर नगर पुलिस  चौकी का  एक सिपाही और होमगार्ड  मौके पर जा धमके   और लॉक डाउन के उलंघन का आरोप लगाकर  सब्जी बेच रहे फैसल को  डंडे से पीटने लगे । मामला यही नही शांत हुआ । सिपाही और होमगार्ड   फैसल की पिटाई करते हुए लखनऊ चौराहे  ले गए ।  यहाँ उसे जीप  में डाल दिया और  पिटाई करते हुए कोतवाली ले गए । खबर पाकर परिजन भी कोतवाली पहुँच गए । पुलिस ने कोतवाली में  परिजनों के सामने भी फैसल की पिटाई की । जिससे उसकी    हालत बिगड़ गई ।  यह देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए  । आनन-फानन  परिजन और पुलिस  उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये  । यहां के  चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । किंतु जिला अस्पताल ले जाने से पहले ही फैसल की मौत हो गई  । पुलिस की पिटाई से फैसल की मौत की खबर  जंगल में आग की तरह फैल गई । देखते ही देखते सैकड़ो  नागरिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंच गए । जहां जाम लगाने का प्रयास किया । पुलिस के समझाने बुझाने के बाद  नागरिक तिकोनिया पार्क के सामने एकत्रित हो गए । पुलिस ने यहां भी समझाया बुझाया तो आक्रोशित  नागरिकों ने लखनऊ मार्ग चौराहे पर शव रखकर  जाम लगा दिया । नागरिक आरोपित सिपाही  के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने ,  पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का  मुआवजा दिये जाने और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने  की मांग कर रहे हैं ।  समाचार लिखे जाने तक पुलिस का कोई भी आला अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है । फिलहाल   उपजिलाधिकारी बांगरमऊ दिनेश कुमार सिंह , सीओ बांगरमऊ अशुतोष कुमार , सीओ सफीपुर बीनू सिंह  भारी पुलिस बल के साथ  मौके मौजूद है और परिजनों का समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं ।

 घटना की सूचना के करीब तीन घंटे  बाद अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर मौके पर पहुंचे और आंदोलित नागरिकों को  समझाने बुझाने का प्रयास किया । लेकिन आक्रोशित परिजन और नागरिक अपनी मांग पर अड़े रहे । आंदोलनकारी पुलिस के आला अधिकारी को मौके पर  बुलाने की मांग कर रहे हैं।

घटना की सूचना पर सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए । सपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि योगी पुलिस का यह पहला कारनामा नहीं है । लॉकडाउन में आम जनता को राहत पहुंचाने के बजाय योगी पुलिस गुंडई पर उतारू है ।


रिपोर्ट :- ज्ञान अग्निहोत्री, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं