रक्तदानियो ने किया दिल खोल कर रक्तदान :- हरदोई
हरदोई के कोरोना वॉरियर्स* समिति द्वारा हरदोई के महेन्द्र प्लाजा होटल में *रक्त*की रिक्तता को समाप्त करने के उद्देश्य से एक *सामूहिक रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया जिसमे करोंना वारियर्स हरदोई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हरदोई के *21 साथियों* द्वारा आज 21/5/21 को पुनीत रक्तदान के सेवा कार्य में हिस्सा लिया गया कार्यक्रम संयोजक शाश्वत ने बताया यह कार्यक्रम भविष्य में भी चलता रहेगा आयोजकों में, सुमित श्री वास्तव(भांनु) ,मीनाक्षी सिंह ,आदित्य मिश्रा ,संस्कार अस्थाना, शुभम सिंह ,यश दीक्षित , आशुतोष श्री वास्तव ,आदि मौजूद रहे , कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ,मुख्य अतिथि , co सिटी विकास जायसवाल , मुख्य चिकित्साधिकारी डा सूर्यमनी त्रिपाठी , व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा ए के शाक्या द्वारा किया गया व सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिये गये रक्तदानियो की सूची में ,संस्कार अस्थाना ,तुषार दीक्षित , धर्मेंद्र पाल ,शुभम सिंह ,प्रियव्रत शर्मा ,सत्यमलक्ष्मीकांत मिश्रा ,विनय शुक्ल , पुष्पेन्द्र कुमार ,दीपक गुप्ता ,आशुतोष तिवारी ,दीपक मिश्रा ,वेशव खन्ना, आयुष सिंह ,आदित्य मिश्र ,उदित गुप्ता ,अनुराग सिंह, निक्की उपाध्याय ,समीर वर्मा ,मनप्रीत बिंद्रा ,अदरमन दीप सिंह , उज्ज्वल गुप्ता , आदि मौजूद रहे रक्तदानियो के स्वल्पाहार और जूस की व्यवस्था भी करोना वॉरियर्स टीम की तरफ से की गई
सह आयोजक सुमित श्री वास्तव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि रक्त की कमी अथवा अभाव से हमारे हरदोई मे किसी भी व्यक्ति की अकाल मृत्यु ना हो.... ब्लड बैंक इंचार्ज अकील जी ने बताया कि ब्लड बैंक हरदोई में ब्लड का अभाव हो गया था जिससे कई मरीजो को समस्या हो रही है इसकी पूर्ति करने के लिये उन्होंने पूरी करोंना वरियर्स टीम का आभार प्रकट किया है टीम ने अपील जिले के लोगो से अपील की है कि कृपया अन्य लोग भी आगे आये और रक्तदान करें जिससे रक्त के अभाव में लोगो की जान न जाये ...
कोरोना वॉरियर्स टीम के सदस्य विक्रम पांडे ने बताया की आज से प्रारंभ किए गए इस सेवा कार्य को भविष्य में भी 51 और 101 रक्त दाताओं के सामूहिक रक्तदान के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.... जिसमें हरदोई के सभी साथियों का सहयोग अपेक्षित है आज के आयोजन में परोक्ष रूप से विशेष भूमिका श्रीमती प्रियंका सिंह जी की रही इस कार्यक्रम में मुकेश पांडे एवं नेकी की दीवार के संचालक सचिन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे
रिपोर्ट :- डॉ नन्हे लाल, मुख्य जिला रिपोर्टर, हरदोई
कोई टिप्पणी नहीं