Breaking News

हरदोई के नये दम्पत्ति को पीएम नरेंद्र मोदी का मिला आशीर्वाद

 *PM नरेंद्र मोदी ने नव दंपति की शादी को बनाया यादगार, पत्र भेजकर दिया आशीर्वाद*


*हरदोई* उत्‍तर प्रदेश के हरदोई  जनपद के मोहल्ला 88 पीताम्बर गंज रेलवे गंज निवासी सौरभ दीक्षित के बेटे का विवाह उस वक्त यादगार बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की तरफ से नव दंपति को आशीर्वाद का पत्र मिला. अमन और कल्पना  की शादी 26 अप्रैल को हुई थी. अमन ने प्रधानमंत्री को शादी में आने का निमंत्रण पत्र भेजा था. हालांकि, कोरोना काल में शादी बड़े सादगी के साथ संपन्न हुआ, लेकिन अब प्रधानमंत्री का पत्र पाकर अमन, कल्पना काफी खुश है.

दरअसल, शादी में अमन ने जिद की कि जब हम लोग अपने गार्जियन के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मानते हैं तो उनको भी शादी का निमंत्रण दिया जाना चाहिए. . ऐसे में एक निमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री को भी भेजा गया. किसी को उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री आशीर्वाद के रूप में पत्र भेजेंगे. प्रधानमंत्री का आशीर्वाद पाकर अमन, कल्पना बहुत ही गदगद हैं और कह रही हैं कि उनकी शादी यादगार हो गई.


अमन के पापा भाजपा के छोटे कार्यकर्ता है

अपने बेटे की शादी को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा था. प्रधानमंत्री शादी में शरीक तो नहीं हो सके लेकिन वहां से पत्र का जबाब आया. प्रधानमंत्री ने नव दंपति को दीर्घ, सुखद एवं सौभाग्यपूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है.


*पीएम का पत्र पाकर खुश हैं दोनों परिवार*

प्रधानमंत्री का पत्र मिलने के बाद न सिर्फ नव दंपति अमन एवं कल्पना बल्कि दोनों परिवारों के लोग बेहद खुश हैं. अमन का कहना है कि वे भाजपा को अपना परिवार मानता है और परिवार के नाते उन्होंने प्रधानमंत्री को निमंत्रण पत्र भेजा था, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि एक छोटे से कार्यकर्ता के लिए प्रधानमंत्री इतना गंभीर हो जाएंगे और उसका जबाब भेजेंगे. वे इस पत्र  से  परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश है.


रिपोर्ट :- नन्हे लाल, मुख्य जिला रिपोर्टर, हरदोई

कोई टिप्पणी नहीं