Breaking News

पढाई आनलाईन-परीक्षा आफलाइन को लेकर कानपुर विवि गेट पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन तो दूसरी ओर जीन्स, टी-शर्ट पहन भीख मांगने वाले गैंग को काकादेव पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढाई आनलाईन-परीक्षा आफलाइन को लेकर कानपुर विवि गेट पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन


कानपुर, छत्रपति शिवा जी महाराज विश्वविद्यालय के गेट पर BBAA, BCA और LLB के छात्रों ने किया हंगामा।यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर बैठकर छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन व साथ ही सभी छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों में हुई झड़प। छात्रों का कहना है कि जब BCA, BBA और LLB की ऑनलाइन पढाई हो रही है तो परीक्षा आनलाईन क्यों करवाई जा रही है।

पढ़ाई ऑनलाइन और परीक्षा ऑफलाइन को लेकर छात्रों में दिखा आक्रोश। छात्रों का कहना है कि सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाए।

रिपोर्ट :- ईशू सिंह, रिपोर्टर


जीन्स, टी-शर्ट पहन भीख मांगने वाले गैंग को काकादेव पुलिस ने किया गिरफ्तार


कानपुर की खास खबर, कानपुर की काकादेव पुलिस ने जीन्स टीशर्ट में भीख मांगने वाले गैंग की कई युवतियों को गिरफ्त में लिया। 

राहगीरों से बच्चो के दूध के नाम पर जबरन वसूली कर रही थी। सभी राजस्थान अहमदाबाद की घुमंतू जाती की है पुलिस के द्वारा अब भिखारीयो के समूह चलाने वाले को पकड़ा जा रहा है क्योकि यह समूह समाज के लिए एक दाग सा बन गया है। छोटे बच्चों से भीख मंगवाना एक कानूनन अपराध हैं जो शहर में बहुत सालो से फैला हुआ है। 

कई लोगो ने तो अपने बच्चों को पढ़ाने की बजाए इसे बिजनेस ही बना लिया ।किंतु इस समय कानपुर पुलिस इन गिरोह चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है।

रिपोर्ट :- जिशान अहमद, रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं