पढाई आनलाईन-परीक्षा आफलाइन को लेकर कानपुर विवि गेट पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन तो दूसरी ओर जीन्स, टी-शर्ट पहन भीख मांगने वाले गैंग को काकादेव पुलिस ने किया गिरफ्तार
पढाई आनलाईन-परीक्षा आफलाइन को लेकर कानपुर विवि गेट पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन
पढ़ाई ऑनलाइन और परीक्षा ऑफलाइन को लेकर छात्रों में दिखा आक्रोश। छात्रों का कहना है कि सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाए।
रिपोर्ट :- ईशू सिंह, रिपोर्टर
जीन्स, टी-शर्ट पहन भीख मांगने वाले गैंग को काकादेव पुलिस ने किया गिरफ्तार
राहगीरों से बच्चो के दूध के नाम पर जबरन वसूली कर रही थी। सभी राजस्थान अहमदाबाद की घुमंतू जाती की है पुलिस के द्वारा अब भिखारीयो के समूह चलाने वाले को पकड़ा जा रहा है क्योकि यह समूह समाज के लिए एक दाग सा बन गया है। छोटे बच्चों से भीख मंगवाना एक कानूनन अपराध हैं जो शहर में बहुत सालो से फैला हुआ है।
कई लोगो ने तो अपने बच्चों को पढ़ाने की बजाए इसे बिजनेस ही बना लिया ।किंतु इस समय कानपुर पुलिस इन गिरोह चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्ट :- जिशान अहमद, रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं