Breaking News

मल्लावां सपा कार्यालय पर पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा

 मल्लावां सपा कार्यालय पर पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा


मल्लावां ( हरदोई ), 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू भैया के मल्लावां कार्यालय पर पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री आबिद रजा ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के आपदा काल में नाते रिश्तेदारों मित्रों और अपनों की पहचान करा दी है। इस महामारी ने अमीर गरीब और व्यावहारिकता काफी ज्ञान कराया हिंदू मुस्लिमों के बीच में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बना।

उन्होंने कहा जब कोई हिंदू कोरोना महामारी से ग्रस्त होकर खत्म हुआ और उसको शमशान तक लेने वाला कोई नहीं था तो मुस्लिम भाइयों ने उसे कंधा देकर शमशान तक पहुंचाया और वही अगर कोई मुस्लिम खत्म हुआ तो उसको भी हिंदू भाइयों ने कब्रिस्तान तक पहुंचा कर मिसाल कायम की मिसाल कायम की। हिंदू-मुस्लिम के बीच में बढ़ते सांप्रदायिक सौहार्द के कारण भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ी हुई है वह हर तरीके से पद कंडोम में लगी हुई है कि किसी तरह से यह सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े और हम अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करें।



लेकिन आप लोग होशियार रहिएगा। इस बने हुए सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगड़ने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें कि इन सांप्रदायिक सौहार्द की जड़ों को मजबूत रखना है,इन्हें कमजोर नहीं होने देना है। यह जड़े जब जब कमजोर हुई हैं,तब हमारा देश कमजोर हुआ है। बेकारी और बेरोजगारी पर उन्होंने सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि सरकार बोलने का तो बहुत काम करती है।लेकिन वास्तविकता के धरातल पर नकारा साबित हुई है।

समाजवादी सरकार बनते ही सबसे पहले बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का काम किया जाएगा। उन्होंने अशफाक उल्ला और भगत सिंह का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह से इन लोगों ने देश की आजादी के लिए हाथ मिलाया और अंग्रेजों से लड़े थे, उसी तरह हमें मिलकर चलना है।जिससे इन सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है जिनमें सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय लोग परेशान हैं। छोटे व्यापारी और किसान तक भी कैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं यह किसी से छिपा नहीं है।


आने वाले समय में जनता ने भाजपा के विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को चुन लिया है उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया एक समय था जब इंदिरा गांधी मोदी के नाम पर प्रत्याशियों को अनदेखा करते हुए जनता वोट देती थी और प्रत्याशियों को विधानसभा पहुंचा देती थी लेकिन अब समय बदल चुका है अब जनता ने विकल्प के रूप में अखिलेश यादव को चुन लिया है वह जिसको टिकट दे देंगे वहीं विधानसभा में पहुंच जाएगा और इस बार समय से पहले चुनाव हो जाएंगे वर्तमान सरकार हम सब को धोखे में रखकर समय से पहले चुनाव करना चाहती है क्योंकि उनका सपना सत्ता पाना है, इसीलिए आप लोग पूरी तैयारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सपनों को चकनाचूर करने में सहयोग करें और तन मन धन से जनता के बीच में लग जाएं।

कार्यालय पर मौजूद समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भैया, हरिनाम यादव, कल्याण सिंह पूर्व जिला सचिव, मानेन्द्र शुक्ला, फरीद खान, शिवराज कुशवाहा, शमशाद खान, शुभम कटियार विधानसभा अध्यक्ष, सुमित पटेल नगर अध्यक्ष, सुधीर कुमार, अखिलेश पटेल, संदीप शुक्ला, आशीष पटेल, गौरव सिंह जिला सचिव लोहिया वाहिनी, दिलशाद खान विधानसभा प्रभारी लोहिया वाहिनी, साहब जमा सहित कई कार्यकर्ता कार्यालय  पर मौजूद रहे।


रिपोर्ट :- नौशाद खान, तहसील रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं