कानपुर से लखनऊ जा रही डीजल मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, काबू होने से टली बड़ी दुर्घटना
रजत साहू की खास खबर,कानपुर सेंट्रल के समीप कानपुर-लखनऊ फाटक क्रॉसिंग के पास डीजल जी भरी मालगाड़ी में दो डिब्बे में आकस्मिक आग लग गई।
यह मालगाड़ी कानपुर से लखनऊ जा रही थी। चलते-चलते मालगाड़ी में आकस्मिक आग लगते ही क्षेत्रीय लोगों ने थाना हरबंस मोहाल स्थित थाना प्रभारी को मौका - ए - वारदात की सूचना दी।
सूचना प्राप्त कर मौका-ऐ-वारदात पर थाना हरबंस मोहाल की पुलिस फोर्स व थाना रेल बाजार की पुलिस फोर्स पहुंची। थाना हरवंश मोहाल के SHO सत्यदेव शर्मा जी अपनी पूरी टीम के साथ वहां पर पहुंचे।
जबकि रेलवे बोर्ड का एक भी कर्मचारी मौका-ए-वारदात पर नहीं पहुंचा। जबकि दूसरी ओर थाना हरवंश मोहाल पुलिस वालों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर मालगाड़ी में लगी आग पर काबू पाया।
मालगाड़ी में लगी आग बुझने से होने वाली बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गयी अन्यथा मालगाड़ी में लगी आग के विकराल रूप धारण करते ही बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
रिपोर्ट :- रजत साहू, तहसील रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं