Breaking News

कोरोना से चालक की हुई मौत, मुवावजे की रकम के लिए हुआ हंगामा


कोरोना से चालक की हुई मौत, मुवावजे की रकम के लिए हुआ हंगामा


मगरवारा, उन्नाव,

आज दोपहर करीब 2.50 पर कोरोना से एक चालक की मौत हो गयी। मामला मिर्जा इंटरनेशनल गेट नंबर 1 की है जिसमे चालक आनंद कुमार पुत्र स्व भगवान दीन निवासी 39 गिरजाबाद उन्नाव पहले कोरोना पोसिटिव था लेकिन हालात सुधरने के बाद वह काम करने के लिए दुबारा आ गया।


हालांकि की उसकी माँ भी कोरोना से पीड़ित है। अभी तक पुत्र के मरण होने की सूचना उनको नही प्राप्त हुई। मुवावजे को लेकर मरण का भाई कंपनी से मांग कर रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस बल मामले को अपने संज्ञान में ले लिया है।


रिपोर्ट :- प्रशांत त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ उन्नाव

कोई टिप्पणी नहीं