कानपुर-शुक्लागंज पुल जर्जर,नये पुल पर लग रहा भीषण जाम,सो रहा है प्रशासन
शुक्लागंज ब्रेकिंग
अमित शर्मा की ख़ास रिपोर्ट , कानपुर गंगा घाट के अंतर्गत कानपुर और शुक्लागंज को आपस में जोड़ने वाले नए पुल पर वर्तमान समय में बहुत ही भयंकर जाम लग रहा जिसके कारण सभी राहगीरों को कानपुर से शुक्लागंज व शुक्लागंज से कानपुर के आवागमन में काफी समय व पुल पर जाम लगने से बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जाम लगने का कारण
कानपुर को शुक्लागंज से जोड़ने वाला पुराना पुल की जर्जर हालत होने की वजह से पुराने पुल से आवागमन रोक दिया गया है।साथ ही कानपुर की तरफ बनने वाला ओवर ब्रिज काफी समय से निर्माणाधीन अवस्था में होने की वजह से रोज आम जनता को जाम से सुबह-शाम जूझना पड़ रहा है और ओवरब्रिज कार्य कई वर्षों से पूरा नहीं हो पा रहा है इसके साथ नये पुल के किनारों पर सब्जी बेचने वाले अपने-अपने ठेले लगाकर व जमीन पर बट्टा बिछाकर सब्जी बेच रहे हैं।
राहगीरों को इतना जाम व दिक्कत होने के बावजूद भी प्रशासन को कोई फिक्र नहीं है और इस पर प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
रिपोर्ट :- अमित शर्मा, पत्रकार, उन्नाव
कोई टिप्पणी नहीं