Breaking News

कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाया राशन गबन करने का आरोप : हरदोई

कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाया राशन गबन करने का आरोप

हरदोई। जिले में अभी भी तमाम ऐसे गांव हैं जहां के कोटेदार जनता के लिए आये राशन को हड़प कर जाते हैं। शिकायतें तो होती हैं पर पूर्ति विभाग की मिलीभगत से जाँच की आंच इन्हें छू नही पाती। ताजा मामला विकास खंड भरखनी के ग्राम पंचायत कहरई नकटौरा का है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के कोटेदार चंद्राकर ने कोरोना महामारी की आड़ में मई माह का राशन गबन कर लिया है, जिसकी सूचना फोन व लिखित शिकायत के माध्यम से तहसील सवायजपुर स्थित खाद्य रसद विभाग के निरीक्षक को दी गयी और जाचं की मांग की गयी। 


पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा को जांच के दौरान ग्रामीणों द्वारा राशन न मिलने की बात बताई गई, जबकि कोटेदार ने घर से कार्ड सूची के माध्यम से 132 व्यक्तियों से फर्जी हस्ताक्षर करा दिए, बावजूद इसके 84 लोगों ने कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की। आरोप है कि पूर्ति इंस्पेक्टर ने कोटेदार को बचाते हुए स्पष्टीकरण मांगकर शिकायत निक्षेपित कर दी। नतीजन कोटेदार की मनमानी हावी है। कार्ड धारकों के हक़ पर डांका डालकर सरकारी राशन का गबन जारी है। इस संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो कॉल रिसीव नही हुई।

रिपोर्ट : कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं