Breaking News

कानपुर जिले में मनाया गया धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस


राष्ट्र जन सेवा संगठन ने स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों व गरीबों में बांटी खाने-पीने की चीजें

राष्ट्र जन सेवा संगठन की तरफ से भारत देश के ऐतिहासिक पल 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के उपलक्ष्य में कानपुर में जगह-जगह गरीब बच्चों के लिए राष्ट्रीय ध्वज, टोपी, लड्डू,बिस्किट,कुरकुरे,समोसे आदि वितरण का कार्य किया गया।


जिसमें मुख्य रुप से जितेंद्र यादव (अध्यक्ष),सोनू दिवाकर, निखिल द्विवेदी, अजय मिश्रा, कपिल शुक्ला, सूर्यकांत, हर्षित बाजपेई, आशुतोष पाल, रामजी राठौर,नीशू तिवारी, राहुल पाल,अजय पाल,सोनू पाल,सौरभ पाल कौशल,रोहित कुमार,आलोक अवस्थी आदि युवा साथी मौजूद रहे।



हिंदुओ को संगठित करने के लिए एक और संगठन (हिन्दू युवा शक्ति) का हुआ सृजन


जनपद कानपुर के तहसील बिल्हौर के अंतर्गत युवाओं में दिखा अत्यंत उत्साह संगठन हिंदू युवा शक्ति के द्वारा आयोजित पहले ही प्रोग्राम तिरंगा बाइक रैली में उमड़ा युवाओं का हुजूम संगठन अध्यक्ष रितेश द्विवेदी तथा उपाध्यक्ष हिमांशु बाजपेई ने बताया कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों वा प्रशासन के सहयोग से यात्रा को कई ग्राम सभाओं से होकर सम्मान सहित गुजारा गया ।

पदाधिकारियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि संगठन अराजनैतिक है हिंदुओ को एकत्रित करने की एक पहल है ।



श्री श्याम खाटू परिवार ने बहुत ही धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

श्री श्याम खाटू परिवार के सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को बहुत ही धूमधाम से मनाया और मीडिया बाइट लेने पर बताया



रिपोर्ट :- विमल चौधरी, क्राइम रिपोर्टर


1 टिप्पणी: