गोमती नदी किनारे धधक रही कच्ची शराब की भट्ठियां तो वहीं दूसरी ओर नौसझिया गांव में बाटा गया राशन
इब्राहिमपुर में गोमती नदी के किनारे धधक रहीं कच्ची शराब की भट्ठियां
हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली का मामला।धधक रहीं कच्ची शराब की भट्ठियां।अंधा इब्राहिमपुर में गोमती नदी के किनारे रहा अवैध शराब का गोरख धंधा।पुलिस महकमे ने क्षेत्र के कई गांव में अवैध कच्ची शराब को लेकर लोगों को जागरूक किया,परंतु नतीजा जीरो बटा सन्नाटा ही रहा ।प्र०नि० कोतवाली पिहानी को तत्काल टीमें गठित कर दबिश देकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम नौसझिया ब्लॉक माधोगंज राशन वितरण किया गया आगनवाड़ी रामदुलारी
कोई टिप्पणी नहीं