Breaking News

महाविद्यालय में हो रही थी नकल, सीसीटीवी में कैद

महाविद्यालय में हो रही थी नकल,सीसीटीवी में कैद

हरदोई: मल्लावां स्थित धुरई लाल महाविद्यालय में गुरुवार सुबह 8 से 9.30 बजे की पहली पाली में नकल कराई जा रही थी। एक शिक्षक बोल-बोल कर छात्रों से ओएमआर शीट भरवा रहा था। यह सब विवि में बने कंट्रोल रूम से कोआर्डिनेटर डॉ. मीतकमल द्विवेदी ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा और कॉलेज को नकल में बुक कर दिया। कॉलेज के सभी छात्रों का फैसला अब यूएफएम कमेटी लेगी। कुछ कॉलेजों को कैमरा चालू न करने पर नोटिस दिया गया है।


छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की वार्षिक परीक्षा चल रही है। गुरुवार को दूसरी पाली में बीए तृतीय वर्ष की शिक्षा शास्त्र की परीक्षा थी।महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक डॉ. आरके द्विवेदी ने बताया कि विवि के कंट्रोल रूम में सभी कोआर्डिनेटर कैमरे के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी करते हैं। हरदोई की कोआर्डिनेटर डॉ. मीतकमल निगरानी कर रही थी। तभी उन्हें धुरई लाल महाविद्यालय में नकल का शक हुआ। एक व्यक्ति किनारे खड़े होकर कुछ बोल रहा था और छात्र बिना बुकलेट देखे सीधे ओएमआर शीट भरने में लगे थे। इससे नकल का अंदेशा साफ हो गया। कॉलेज पर यूएफएम के तहत कार्रवाई कर दी गई है।


रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं