ग्राम सभा मटियामऊ में विलीन विभाग के कर्मचारियों ने किया लाईन व मीटर की जांच
आज ग्राम सभा मटियामऊ में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाईन को चेक किया और एक दुकानदार बैगर कनेक्सन के बिजली चला रहा था उसे पकड़ लिया उसके बाद इंडियन बैंक में मीटर चेक किया तय्यब खान यहां मीटर चेक किया।
कुलदीप सिवहरे उपखड़ अधिकारी ए के सिंह। कमल किशोर राठौर अवर अभियंता मल्लावां आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत मटियामऊ हुआ जलमग्न
ग्राम पंचायत मटियामऊ में हुआ जल भराव जिसकी वजह से आवागमन में हो रही दिन प्रतिदिन परेशानी। जनता परेशान।
रिपोर्ट :- नौशाद खान, तहसील रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं