हरदोई , थाना बेनीगंज एवं थाना मझिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
हरदोई - थाना बेनीगंज एवं थाना मझिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
अन्तर्जनपदीय कुख्यात एवं बेहद शातिर गिरोह का भाण्डाफोड़, मोटर वाहनों की बड़ी बरामदगी...
★4 नफ़र शातिर, कुख्यात बदमाश गिरफ़्तार। 13 बाइक बरामद। 10 बाइक विभिन्न ज़िलों में दर्ज चोरी के मुक़दमों से हुईं कनेक्ट
★वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चल रहे ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत थाना बेनीगंज एवं थाना मझिला को संयुक्त रूप से सफलता मिली है। गिरफ़्तार 04 बदमाशों में से 01 लखनऊ के थाना शहादत गंज क्षेत्र का, 01 उन्नाव के थाना औरास क्षेत्र का और 02 बदमाश हरदोई के थाना मझिला क्षेत्र के निवासी हैं।
★इन बदमाशों ने लखनऊ, संडीला, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी आदि तमाम इलाक़ों से दर्जनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं / लूटी हैं। जिनके मुक़दमे संबंधित थानों में दर्ज हैं। ऐसे 10 मुक़दमों से संबंधित वाहनों को बरामद किया गया है।
★इन बदमाशों के सुनियोजित एवं बड़े गिरोह के अन्य बदमाशों की जानकारी करने, इनका डोज़ियर बनाने तथा इन पर प्रभावी फ़ॉलोअप ऐक्शन हेतु एक विशेष टीम लगाई गई है ताकि ये बदमाश दोबारा किसी भी घटना को अंजाम ना दे सकें।
एसएसपी की तरफ़ से दोनों थाना प्रभारियों और उनकी टीमों को दिया गया बीस-बीस हज़ार का ईनाम।
रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं