Breaking News

मोहल्ला पाठशाला में इंचार्ज अध्यापक ने बच्चों की बुरी तरह की पिटाई

मोहल्ला पाठशाला में इंचार्ज अध्यापक ने बच्चों की बुरी तरह की पिटाई

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक पर कार्यवाई करने की कही बात

भारत न्यूज

कछौना/हरदोई: सरकार परिषदीय विद्यालयों की कायाकल्प बदलने के लिए सतत प्रयासरत है। सभी को शिक्षा का हक मिले। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो सके। इसके लिए लगातार प्रयासरत है। बच्चे स्कूल आने में घबराए नहीं, विद्यालय जाने के लिए बच्चे लालायित रहें। परंतु कुछ शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर रहे हैं। जिससे अन्य शिक्षकों की भी कार्यशैली पर प्रश्न कभी-कभी उठने लगते हैं। 


ऐसा ही एक मामला कछौना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सूरत खेड़ा के इंचार्ज अध्यापक ने मोहल्ला पाठशाला में शिक्षण के दौरान कुछ छात्रों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बच्चों ने पूरे मामले की सूचना अभिभावकों को दी। अभिभावकों ने इसकी शिकायत की। शिक्षक को अपनी गलती का एहसास हुआ। शिक्षक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। तब अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ। इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने बताया यह शिक्षक की गलती क्षम्य नहीं है। जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।


रिपोर्ट: कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं