Breaking News

खिलाड़ियों ने उपनिदेशक मुद्रिका पाठक को बर्खास्त करने की मांग


खिलाड़ियों ने उपनिदेशक मुद्रिका पाठक को बर्खास्त करने की मांग 


उपनिदेशक अपने बड़े बोल से रही है हमेशा सुर्खियों में

कानपुर।जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल व खिलाड़ियों को बेहतरीन आयाम देने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के ग्रीन पार्क में उपनिदेशक खेल के पद पर तैनात अधिकारी ने खिलाड़ियों को खेलने से मना किया ही साथ ही अभद्र टिप्पणियां कर खिलाड़ियों को शोषित करने का काम भी कर रही हैं।

उपनिदेशक के इस कृत्य पर खिलाड़ियों ने और कानपुर ओलंपिक संघ ने मिलकर उपनिदेशक की जमकर आलोचना की और साथ ही उन को बर्खास्त करने की मांग की। जिसका ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया.बताते चले खिलाड़ियों ने आरोप लगाया की जब वह अभ्यास करने के लिए ग्रीन पार्क गए तो उपनिदेशक मुद्रिका पाठक ने उनको स्टेडियम से भगा दिया।वहीं महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि उपनिदेशक उनकी शारीरिक बनावट पर अभद्र टिप्पणियां करती रहती हैं जिससे वह आहत हैं।यह हैं आरोप जो खिलाड़ियों ने लगाए हैं।महिला व पुरुष खिलाड़ियों की तलाशी लेना अभद्र शब्दों का प्रयोग करना।तलाशी में मोबाइल आदि जमा करा लेना।महिला खिलाड़ियों के शारीरिक स्वरूप पर गंदी टिप्पणी करना.महिला खिलाड़ी सहित सभी खिलाड़ियों से गाली देकर अभद्र भाषा में बात करना.खेलों को सुचारू रूप से ना चलाना बल्कि खेलों को बंद करना।किसी बात पर खिलाड़ियों द्वारा निवेदन करने पर बिना सुने गाली देकर भगा देना. खेल के लिए खेल सामग्री आदि ना उपलब्ध कराना.राष्ट्रीय स्तर व पदक विजेताओं को खेल परिवर्तन के लिए दबाव बनाना.खिलाड़ियों के अभिभावकों के संपर्क करने पर दुर्व्यवहार करना।

अभद्रता कर भगा देना.गरीब खिलाड़ियों के साथ उनकी आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करना.खिलाड़ियों को अपने नेताओं व अधिकारियों से संपर्क है उसके धमकी देना.कोई भी खिलाड़ी किसी को भी मेरी शिकायत करेगा उसका कैरियर खराब कर दूंगी.उपरोक्त सभी आरोप लगाते हुए खिलाड़ियों ने और ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने काली पट्टी बांधकर उपनिदेशक मुर्दाबाद के नारे लगाते हए धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।खिलाड़ियों ने बताया कि खेल संघ के पदाधिकारियों को भी मिलने का समय नहीं दिया जाता है और खेल के विकास और खिलाड़ियों के लिए कोई भी योजना स्टेडियम में लागू नहीं की जा रही है। इसके कारण स्टेडियम से लगभग सभी खेल समाप्ति की कगार पर पहुंच गए हैं और उपनिदेशक खेल को बर्खास्त करो और खेल और खिलाड़ियों का सम्मान लौटओ का नारा लगाया खिलाड़ियों ने कहा कि प्रशासन जबतक बर्खास्त करके नए अधिकारी की तैनाती नहीं करता तबतक प्रदर्शन जारी रखेगे।उन्होंने कहा कि डीएम कार्यालय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी अपने-अपने मेडल और ट्राफी लौटा कर खिलाड़ियों को सम्मान दिलाने की बात रखेंगे। 24 अगस्त को विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी सचिवालय भी जाएंगे और जल्द से जल्द उपनिदेशक को बर्खास्त करने की मांग की।धरना प्रदर्शन में आधिकारिक रूप से संजीव दीक्षित, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, विपिन सोनकर, सौरभ गौर, मनीष मिश्रा,सुनीता यादव, साधना मिश्रा, संजीव शुक्ला,शिवलाल आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :- आकाश चौधरी, रिपोर्टर

1 टिप्पणी:

  1. येह कार्य अतिनिन्दनीय है।खिलाडियों को उनका अधिकार से वांछित नही किया जाना चाहिये। एक तरफ खेलो इंडिया नीचे अधिकारी बिगाडो इंडिया।

    जवाब देंहटाएं