Breaking News

इंसाफ नही मिला तो विवाहिता ने मांगी इच्छामृत्यु : हरदोई


इंसाफ नही मिला तो विवाहिता ने मांगी इच्छामृत्यु 


पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते थक चुकी पीड़िता ने लिया फैसला

हरदोई: इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खाने के बाद भी पीड़िताओं को न्याय नही मिल पा रहा है। ग्राम मुरारनगर थाना कोतवाली संडीला निवासी पूजा यादव ने सीएम, डीएम और पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर इच्छामृत्यु की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि मेरे गांव के ही अवधेश पुत्र स्व. मिश्रीलाल ने 06 वर्ष पूर्व मुझे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। 03 वर्ष पूर्व मंदिर में शादी कर ली। बतौर पति-पत्नी दो साल तक दोनों लोग किराए के मकान में कानपुर व लखनऊ में साथ-साथ रहते रहे। इस दौरान मैं कई बार गर्भवती हुई, पति अवधेश ने हर बार गर्भपात कराकर बच्चा मार दिया, विरोध करने पर उसने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया। करीब 01 वर्ष पूर्व बीमारी की अवस्था मे लखनऊ के एक हॉस्पिटल में वो मुझे छोंड़कर चले गए, तब से मैं भटक रही हूं। न ससुराल में रहने को जगह मिल रही है न मायके में। 

मेरी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सण्डीला कोतवाली में विगत 03 जुलाई को मुकदमा अपराध संख्या 0305/21 धारा 498A, 506, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4,दर्ज कर लिया गया है, किन्तु विपक्षी पति व जेठ की पहुंच के आगे स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही न कर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा कर केस बंद कर दिया है। 

पीड़िता ने बताया कि मैं न्याय के लिए एक साल से भटक रही हूं, ऐसे में मेरे पास न खाने को है और न रहने को कोई ठिकाना है। विपक्षी धन बल से मजबूत हैं, और वह मेरे साथ न्याय नही होने दे रहे हैं। न्याय के लिए मैं पिछले एक साल से थाना सण्डीला, सीओ सण्डीला, पुलिस चौकी कताईमिल थाना सण्डीला, पुलिस कार्यालय हरदोई, आईजी दफ्तर लखनऊ, तहसील दिवस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई, परिवार परामर्श केंद्र, महिला थाना आदि दफ्तरों में कई बार चक्कर काटते काटते थक चुकी हूं, पर मेरे साथ न्याय नही हो सका। इसलिए अब मैं अपनी जिंदगी से थक हार चुकी हूं, और मेरे पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नजर नही आ रहा है। उसने शासन प्रशासन से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है।

रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह, हेड क्राइम रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं