Breaking News

CFP टीम ने अहिरोरी में रैली निकाल मनाया मनरेगा जागरूकता अभियान

 

CFP टीम ने अहिरोरी में रैली निकाल मनाया मनरेगा जागरूकता अभियान

अहिरोरी/संवाददाता-

शनिवार को अहिरोरी ब्लॉक के खेतुई ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत कलस्टर फैसिलिटेशन प्रॉजेक्ट मनरेगा  शिल्प श्री महिला सेवा समिति द्वारा रैली निकाल कर कार्यशाला आयोजित की गयी ।जिसमे गाँव के मनरेगा मजदूरों को टीम के सदस्यों द्वारा जागरूक किया गया ।

इसमें सी एस ओ सबाना बेगम  ने बताया मनरेगा में सभी श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार दिलाने का कार्य किया जायेगा । आजीविका विशेषज्ञ शशिभूषण शुक्ला ने बताया मनरेगा से 02 लाख रुपये का व्यक्तिगत लाभ ,खेत तालाब, मेड़बन्दी, समतलीकरण, पौधरोपण के बारे में बताया ,। 

एन आर एम विशेषज्ञ सलित मिश्रा ने मनरेगा मे काम मांगने की प्रक्रिया के  बारे में बताया । एन आर एम विशेषज्ञ मनू तिवारी ने मनरेगा से गांव को माडल गांव बनाने के बारे में बताया इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवक , महिला मेट उपस्थित रही ।


रिपोर्ट :- नौशाद खान, तहसील रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं