Breaking News

11000 लाईन की वजह से मरी गाय, जिम्मेदार प्रधान : औरैया

11000 लाईन की वजह से मरी गाय, जिम्मेदार प्रधान : औरैया

गांव सबलपुर में 11000 लाइन की वजह से ग्रामवासी जयपाल की गाय की मौत हुई। जिसकी जिम्मेदारी प्रधान जी ने ली प्रधान सतन लाला का कहना है इनको मुआवजा दिलवाया जाएगा और जो 11000 की लाइन इनके प्लॉट के ऊपर से निकली हुई है उसके लिए एप्लीकेशन दी जाएगी।

गांव सबलपुर मौजा औरैया जिला पूर्व प्रधान अनुरोध सिंह की वजह से यह लाइन डलवाई गई और जो वर्तमान प्रधान जी हैं वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह लाइन यहां से हट जाए और लोगों को इससे कोई दिक्कत ना हो।

पूर्व प्रधान जी, उन्होंने अपनी पावर की वजह से लाइन डलवाई और उनका कोई जिओ का टावर भी लगा हुआ है‌। 

अपने निजी फायदे को देखते हुए लाइन लोगों के प्लॉट के ऊपर से निकलवाई वर्तमान प्रधान सत्तन लाला चाह रहे हैं कि लाइन हट जाए और पूरी कोशिश में लगे हैं और उनके साथ मनोज विधायक जी पूरी कोशिश कर पा रहे हैं कि लाइन को जल्द से जल्द हटवाया जाए ।


रिपोर्ट :- शिवम यादव, ब्यूरो चीफ

कोई टिप्पणी नहीं