Breaking News

2 दिन से बंद घर में मिला दंपत्ति का फांसी पर लटका हुआ शव

बिग ब्रेकिंग

शुक्लागंज गंगा घाट कोतवाली सर्वोदय नगर के मकान मालिक अवनीश तिवारी के घर दंपत्ति का शव लटका हुआ मिला।

राजकुमार मिश्रा 55 वर्षीय तथा इनकी दूसरी पत्नी निशा मिश्रा का शव घर के अंदर लटका हुआ मिला। राजकुमार की पहली पत्नी का नाम स्वर्गीय प्रभा मिश्रा था।

इनकी दो बेटियां अंजलि और कीर्ति। दामाद सुमित तिवारी और बेटी अंजलि तिवारी ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर दोनों ने फांसी लगा ली।

घर 2 दिन से बंद होने के कारण घर पर कोई हलचल नहीं थी।अंदर से फोन बजने की आवाज आने पर पड़ोसियों ने इस बात पर गौर किया।

इस बात की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इस मामले की तहकीकात करने थाना एसो अरविंद सिंह और पुलिस सुशील यादव राजाराम चंदन पांडे मौके पर मौजूद थे।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं