शादी में हुई धोखाधड़ी, 3 माह पहले शादी 5 माह गर्भवती
शादी में हुई धोखाधड़ी, 3 माह पहले शादी 5 माह गर्भवती
3 माह पहले हुई थी शादी 5 माह की गर्भवती निकली विवाहित यह सच जानने के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम
ब्रेकिंग न्यूज़।
कानपुर में बनी केहड़ा गांव में शादी से पहले ही पत्नी गर्भवती होने की जानकारी में तनाव में 22 वर्षीय के युवक ने सोमवार रात को फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह उसका शव घर पर पंखे उनके कुंडे में साड़ी के सहारे लटका मिला।
परिजन लोक लाज के कारण आत्महत्या का कारण छुपाते रहे लेकिन पोस्टमार्टम में फांसी का पुष्टि होने के बाद पुलिस को राज बताया।युवक के भाई ने बताया कि 3 माह पहले छोटे भाई की शादी सीढ़ी गांव निवासी युवती से हुई थी।
2 दिन पहले बहू के पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए।यह जांच में पता चला कि बहू 5 महीने की गर्भवती है। यह जानने के बाद भाई डिप्रेशन में चला गया था।दंपत्ति में विवाद शुरू हो गया था।तनाव में आकर सोमवार देर रात उसने फांसी लगा ली। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा,जिला रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं