Breaking News

न्यू एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क की बाधा हटी

न्यू एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क की बाधा हटी

ब्रेकिंग न्यूज़।

कानपुर: चकेरी के मवैया गांव में बनाए जा रहे न्यू एयरपोर्ट स्टेशन को कानपुर प्रयागराज हाईवे को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में आड़े आ रही किसानों की जमीन का अधिग्रहण शुरू हो गया है। इसी माह के अंत में सड़क निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

न्यू एयरपोर्ट स्टेशन के ढांचे का काम चल रहा है। स्टेशन को इसी वर्ष के अंत में चालू किया जाना है।जबकि स्टेशन को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क में अधिग्रहण का पेज पता था। मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर और पीडब्ल्यू मुख्य अभियंता केसी वर्मा शासन को पत्र लिख धन मांगा था। अब सड़क व जमीन अधिग्रहण के कारण सरकार की ओर से धन आवंटित हो चुका है।जिससे अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।अधिकरण का काम 25 सितंबर तक खत्म होने की उम्मीद है। उसके बाद 2 लेन सड़क का निर्माण साल भर में पूरा किया जाना है।

न्यू चकेरी एयरपोर्ट को कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 22 से जोड़ने वाली सड़क शहर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में शामिल है।पीडब्ल्यूडी लखनऊ कार्यालय में सड़क का शिलान्यास करने के लिए सीएम दफ्तर में फाइल भेजी गई है।

 सड़क का प्रोजेक्ट

लंबाई: 2.7 5 किलोमीटर

चौड़ाई :14 मीटर

सड़क का निर्माण :12  करोड़

मुआवजा की राशि :39 करोड़

इसकी जानकारी मुकेश चंद शर्मा अधिशासी अभियंता तृतीय खंड पीडब्ल्यूडी द्वारा दी गई।

न्यू एयरपोर्ट स्टेशन को राजमार्ग से जोड़ने के लिए तड़प बनानी है इसके लिए 39 करोड़ का मुआवजा किसानों को बांटा जाना है या बजट सरकार से मिल चुका है अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।


रिपोर्ट :- मीरा मिश्रा, जिला रिपोर्टर

कोई टिप्पणी नहीं