बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
उन्नाव ब्रेकिंग
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षकम को दी। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने सर्विलांस के माध्यम से तत्काल टीम को सक्रिय किया कि मामले का खुलासा किया जाए। सर्विलांस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सांसद साक्षी महाराज को शनिवार शाम लगभग 4:10 पर एक नंबर से कई बार फोन आया। फोन उठाने पर सामने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी। साक्षी महाराज ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को दी। घटना की गंभीरता को समझते हुए एसपी ने तत्काल सर्विलांस टीम को सक्रिय किया।
सर्विलांस टीम को जानकारी मिली की धमकी देने वाला सफीपुर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने सफीपुर थाना क्षेत्र के किला बाजार निवासी सईद अहमद (57) को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि सफीपुर कोतवाली में धार्मिक विद्वेष फैलाने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट :- अनिकेत शर्मा, हेड क्राइम रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं